नई दिल्लीः Royal Enfield Classic 350: क्रूजर बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद आने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड है. जब भी किसी दमदार और शानदार बाइक के बारे में बात की जाती है तो रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि इसके दमदार इंजन, स्टनिंग रॉयल लुक, ज्यादा माइलेज को देखकर हर कोई इसे खरीदने की चाह रखता है.
बात अगर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Classic 350) की कीमत की करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.9 लाख रुपये से लेकर 2.21 लाख रुपये तकके बीच में है. कई लोग इसे खरीदना का सपना रखते है लेकिन इसके प्राइज और अपने बजट को देख कर लोग इसको खरीद नहीं पाते लेकिन अब हम आपके लिए आपके सपने को सच करने के लिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले उन सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे जिसमें ये बाइक आपको मात्र 50,000 रूपये से लेकर 10,00,00 रूपये तक के बजट में आसानी से मिल सकती है.
कहां से खरीदें रॉयल इनफील्ड बाइक सस्ते में
सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अब आप मात्र 50,000 रूपये से लेकर 1,00,000 रूपये तक में खरीद कर अपने घर ला सकते है. कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद है जिस पर आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की सेकंड हैंड बाइक कम दामों में खरीद कर डील कर सकते हैं और घर ला सकते हैं.
OLX, BIKES4SALE, BIKEDEKHO आदि ये कुछ ऑनलाइन वेबसाइट है जिसपर आप अपने लिए सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 काम दामों खरीद सकते है. आए दिन इन वेबसाइट पर नए नए और कम दामों में ऑफर निकलते रहते है.
सबसे पहले आपको इन में से किसी भी वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको Buyer बतौर अपने आपको रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए आपसे कुछ आपकी पर्सनल डीटिल मांगी जेएगी जिसे आपको भरना होगा जैसे की आपका नाम, आपका पता, और आपका कांटेक्ट नंबर इस सब को भर के आप रजिस्टर हो जायेंगे और आपको सभी ऑफर दिखने लगेंगे जो भी ऑफर आपको अच्छा और बेस्ट एंड चिप लगे उसे आप ले सकते है और कम दामों में डील कर सकते है.