देश की सभी ऑटोमोबाइल की Company अपने ऑटोमोबाइल सेल्स के आंकड़े सभी के सामने ला रही है ऐसे में यह खबर सामने आ रही है कि जुलाई में किस कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा एवं किस कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। आज हम आपको बताएंगे कि इस महीने किस कार्य कंपनी को अपने सबसे ज्यादा कार बेचने और प्रॉफिट कमाने का मौका मिला।

Must Read

कौन सी रही टॉप ब्रांड की Car Company

Car Company

  • महिंद्रा रही सबसे आगे

हाली की जारी रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा ने इस महीने अपने 29% का प्रॉफिट हासिल किया। महिंद्रा कार कंपनी ने जुलाई के महीने में 36205 गाड़ियां बेची हैं जो उनके पिछले महीने के सेल्स के मुताबिक 29% अधिक है। और इसी के साथ ही बात सबके सामने आ गई कि जुलाई महीने में टॉप ब्रांड की कार रही महिंद्रा।

  • एमजी मोटर इंडिया

यदि हम बात करें दूसरे नंबर पर प्रॉफिट कमाने वाले कार कंपनी की तो यह स्थान दिया गया एमजी मोटर इंडिया को क्योंकि इन्होंने जुलाई के महीने में 25% का मुनाफा कमाया। कंपनी ने मीडिया में खबर साझा की कि वर्ष 2022 में जुलाई के महीने में उनकी सेल्स चार हजार के करीब की परंतु वही बिक्री इस वर्ष जुलाई के महीने में 5012 हो चुकी है इससे यह साबित होता है कि इस साल उन्हे 25% का फायदा हुआ है।

  • हुंडाई मोटर

इसी के साथ जुलाई महीने में 4% के मुनाफे के साथ आंधी चली हुंडई मोटर्स की कंपनी। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने भी खबर साझा की की 2022 जुलाई के महीने से कुल 4% अधिक प्रॉफिट उन्हें जुलाई 2023 के महीने में हुआ है। इसी महीने में पिछले वर्ष उन्होंने 50200 गाड़ियां बेची थी परंतु जुलाई के महीने में इस वर्ष उन्होंने 50700 गाड़ियां बेची हैं जो उनके सेल्स के 4% मुनाफे का हिस्सा है।

  • मारुति ने भी मारी बाजी

यदि हम बात करें भारत में बिकने वाली गाड़ियों की तो हम मारुति की कंपनी को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। लगातार वर्षों से कुछ मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद बनी हुई मारुति ने इस महीने कुल 3% का फायदा कमाया। जुलाई के महीने में मारुति की कुल सेल्स 1,81,630 गाड़ियां रही।

  • टाटा मोटर्स को हुआ नुकसान

इन सभी गाड़ियों के मुनाफे की लिस्ट में टाटा मोटर्स को जरा सा नुकसान भी हो गया। जुलाई के महीने में टाटा मोटर्स 1% के नुकसान से इन सभी कंपनियों से पीछे रही। इस वर्ष के जुलाई महीने में टाटा मोटर्स ने कुल 80633 गाड़ियां बेची परंतु वही 2022 के जुलाई महीने में इन्होंने कुल 81752 गाड़ियां बेची थी।