नई दिल्ली। देश के इलेक्ट्रिक सेग्मेट में इन दिनों कई बड़ी दिग्गज कपंनियों की स्कूटर मार्केट में धमाल मचा रही है। जिसमें ओला,टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, एथर एनर्जी के शानदार मॉडल अपनी धाक जमाए हुए है। अब इनके बीच सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने लंबे इंतजार के बाद अपनी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को लॉन्च कर दिया है। जिसने आते ही सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात दे दी है। यदि आप सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..

Simple One की कीमत

Simple One की कीमत के बारेम में बात करें तो सकी कीमत1.45 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) के करीब की बताई जा रही है।

Simple One की बैटरी

Simple One की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 3.7 kWh की बैटरी दी गई है। जो 8.5 kW का पीक पावर देती है। ये सिर्फ 2.77s में 0-40 km/h की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं, जबकि इसकी सर्टिफाइट रेंज 151km है।

Simple One के फीचर्स

Simple One के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें USB चार्जिंग, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, राइड डिटेल, 12-इंच व्हील, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, रिमोट अलर्ट, OTA अपडेट जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए है वहीं सुविधा के लिए इसमें CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इसकी सर्टिफाइट रेंज 212km है। दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक भी दिया है।