नई दिल्ली। हमारे समाज में पत्नी को बहुत ही पवित्र स्थान दिया गया है। लेकिन इंदौर की एक युवती ने अपने पति पर ही स्वैपिंग का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि उसका पति पैसों की लालच और प्रमोशन पाने के लिए अपने मालिक और दोस्तों के साथ रात गुजारने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं पत्नी ने पति के भाई यानी अपने देवर पर भी 12 साल की बेटी के सामने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।
इंदौर की रहने वाली कथित पीड़ित महिला ने पति पर वाइफ स्वैपिंग का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसे जिला न्यायालय ने मंजूर कर लिया। आरोप लगाने वाली महिला ने कोर्ट में बयान दिया है कि उसका पति धनवान बनने को लिए अपने दोस्तों एवं दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
आपको बतादें कि पीड़ित महिला की शादी पुणे निवासी अमित छाबड़ा से हुई थी। शादी को ज्यादा समय नहीं बीता था, कि अमित गलत लोगों के संपर्क में आ गया, ऐसे में वह जहां नौकरी करता था, वहां के मालिक और अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को पत्नी को मजबूर करता था, ताकि उसे प्रमोशन के साथ अच्छी खासी कमाई हो सके। इतना ही नहीं महिला का देवर जिसका नाम राज है, वह भी अपनी भाभी के साथ पति जैसा व्यवहार कर बुरी नीयत से छूने लगा थ। इन सभी कारणों से पीड़ित मानसिक रूप से परेशान रहने का आरोप लगाया है।
पीड़िता महिला ने अपने देवर राज पर इससे भी घिनौने आरोप लगाते हुए बताया कि, उसके देवर राज ने अपनी भतीजी यानी मेरी 12 साल की बेटी के सामने कई बार अश्लील तरीके से छूने की कोशिश की है। जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। महिला ने बताया कि वह इन हरकतों से तंग आकर एक बार तो अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश तक कर चुकी है।
ससुराल की यातनाओं से तंग आकर जब वह 12 अगस्त 2022 को इंदौर से अपने मायके पहुंची और शांत-शांत रहने लगी। गुमसुम देख कर जब पीडिता के माता-पिता ने परेशानी पूछीं तो पीड़िता के दिल का गुबार आंखों के रास्ते छलक आया। तब जा कर मायके वालों के कहने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत मिलने के बाद इंदौर पुलिस ने आरोपी पति अमित को पुणे से इंदौर बुला कर वार्निंग दी और दोबारा ऐसी गलती ना करने की हिदायत दी।
पुलिस की वार्निंग मिलने के बाद अमित ने पुलिस के समक्ष पत्नी को परेशान नहीं करने का लिखित वादा किया लेकिन कुछ ही दिन बीते इसके बाद फिर से ससुराल वाले अत्याचार करने लगे।