Winter Safety Tips for Bikes आपने अक्सर देखा होगा ठंड के दिनों में अचानक सुबह बाइक स्टार्ट करने में दिक्कत होती है। ऐसे में अगर आप यहां दिए गए टिप्स को फॉलो करते है तो आपको भी इसका फायदा जरूर होगा।
यह बताइए टिप्स को फॉलो करके आप ठंड के मौसम में अपनी बाइक के इंजन का विशेष ख्याल रख सकते हैं। जैसे एथलीट्स और खिलाड़ी अपना मैच शुरू करने से पहले वार्म अप करते हैं वैसे ही गाड़ियों को भी अचानक स्टार्ट करने से पहले वार्म अप की जरूरत होती है।
Winter Safety Tips for Bikes
ठंड के मौसम में अचानक बाइक स्टार्ट करने और अचानक उसे तेज रफ्तार में चलने से इंजन पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने बाइक की टाइम टू टाइम सर्विसिंग करते रहते हैं तब भी आपको यह दिक्कत होगी। इसके लिए गाड़ियों को अचानक स्टार्ट करने से पहले उन्हें थोड़ा वार्म अप करना जरूरी है।
जाहिर सी बात है अब आपका प्रश्न होगा कि इस प्रकार की समस्याएं पहले तो नहीं हुआ करती थी। आपको बता दे पहले के इंजन में कार्बोरेटर (Carburettor) का इस्तेमाल हुआ करता था पर वही आजकल के इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है जिस वजह से ठंड के मौसम में इस तरह की दिक्कत है देखने को मिल सकती है।
Must Read
-
Tata के इन शानदार फोर व्हीलर ने उड़ाए सबके होश, सेफ्टी के लिए उसे की जा रही तगड़ी टेक्नोलॉजी
-
मात्र 16 हजार में घर ले जाएं Hero की HF Delux बाइक, लपक कर पकड़ लें यह ऑफर
ठंडी बाइक स्टार्ट करने पर क्या होगा इंजन को नुकसान
आप तौर पर ठंडी भाई को स्टार्ट करने से इंजन को बहुत नुकसान हो सकता है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं बाइक का इंजन मेंटल से बना होता है और मेंटल जितनी तेजी से गर्म होता है उतनी तेजी से ठंड भी हो जाता है। ठंडा पड़ जाने की वजह से मेंटल हमने लगता है और एक्सपेंड करता है। ऐसे में अगर आप अचानक से माइक स्टार्ट करते हैं तो इंजन को नुकसान होता है।
इंजन सेफ्टी के लिए क्या करना चाहिए
ठंड के मौसम में जवाब पहली बार अपनी बाइक को स्टार्ट करें तो उसे कुछ देर यानी की 2 से 5 मिनट तक बिना रेस दिए ही खड़ा रहने दे। यदि आप किसी कारणवश ऐसा नहीं कर सकते हैं तो बाइक को कुछ देर तक काम स्पीड में दूसरे गैर पर चलाएं। ऐसा करने से इंजन ऑयल पूरी तरह से रोते हो जाएगा और इंजन को लुब्रेशन मिलेगा। जिस वजह से इंजन के खराब होने या उसे नुकसान पहुंचाने की संभावनाएं घट जाएगी।