नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर सेक्टर में अब लोग बाइक से कही ज्यादा स्कूटर को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसमें घर के जरूरी कामों से लेकर स्कूल कॉलेज का सफर करने के लिए स्कूटर सबसे बेस्ट मानी जाती है। और यदि वो शानदार माइलेज के साथ कम कीमत की हो, तो फिर यूजर्स ऐसी स्कूटर को पाने के दौड़ पड़ते है। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Energy One इन दिनों में मार्केट में तहलका मचा रही है। यदि आप भी इस  स्टाइलिश पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो जान लें इस Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत के साथ कीमत के बारे में..

Simple Energy One की खासियत

Simple Energy One की डिजाइन के बारे में बात करें तो इसका स्टाइलिश स्पोर्टी लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस स्कूटर में पावरफुल इंजन दिए जाने के चलते इसकी रेंज भी दमदार देखने को मिलती है। Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर को कपंनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 212KM की रेंज भी देखने को मिलती है। चलिए Simple Energy One Battery, Features के बारे में जानते है।

Simple Energy One की कीमत

Simple Energy One की कीमत के बारे में बात करे तो इस स्टाइलिश स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹1.67 लाख है।

Simple Energy One के फीचर्स

Simple Energy One के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फास्ट चार्जिंग के साथ कई राइडिंग मोड, एलॉय व्हील्स, पावरफुल मोटर, डिस्क ब्रेक आदि जैसे फीचर्स दिए गए है।

Simple One Battery

Simple Energy One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5.0kWh का बैटरी दी गई है। जो 8.5kW पावर साथ ही 72nm टॉर्क आसानी से जेनरेट करने की क्षमता रखती  है। इसी के साथ इस स्कूटर में 212KM का दमदार रेंज भी देखने को मिल जाता है।