Electric Air Taxi हाल ही में अमेरिका ने मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए बताया है कि उनके पास अब उड़ने वाली टैक्सी आ चुकी है। जी हां बहुत ही जल्दी है टैक्सी आपको मार्केट में देखने को मिलने वाली है आपको बता दे यह इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लगभग 10 साल से बनाई जा रही है और लगातार 2 साल से इस पर टेस्टिंग का काम चल रहा है।
यह टैक्सी एक eVTOL यानी कि इलेक्ट्रिक टेक ऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट है। ADWERX प्रोग्राम के तहत US Air Force, एडवांस्ड एयर मोबिलिटी मिशन के अंतर्गत NASA की सहायता से इस एयर टैक्सी में सुधार और बेहतरी के लिए काम कर रही है। आई आपको इस इलेक्ट्रिक कर की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हैं।
आधूनिक मशीन का हो रहा इस्तमाल Electric Air Taxi
भविष्य की शहरीकरण और हवाई यातायात को देखते हुए अमेरिका ने इस टैक्सी को लॉन्च करने का फैसला किया है। आपको बता दें अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो आने वाले कुछ सालों में एयर टैक्सी को पूरे देश में बेचा जाएगा। किसकी लगातार बढ़ रही डिमांड को देखकर यह लग रहा है कि साल 2024 के अंत तक नागरिक विमानन सेवाओं की शुरुआत करने की अनुमति मिल जाएगी।
Must Read
हालांकि आपको बता देंगे बहुत लंबे समय से चल रहा है प्रोजेक्ट है। इस पर अमेरिका लगातार 10 वर्षों से कम कर रही है और बीते दो वर्षों से इसकी टेस्ट ड्राइव चालू है। एविएशन इंडस्ट्री में एक जबरदस्त क्रांति ला देगी यह शानदार मॉडल। हालांकि अब तक इसकी इतनी टेस्ट ड्राइव से यह पता चल चुका है कि यह इलेक्ट्रिक टैक्सी उड़ाने और आसमान में अपना सफर तय करने के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
NASA करेगी हर प्रकार से जांच
एक्सप्रेस आपको बता दे नासा की जानकारियां साझा करते हुए बताया है कि इस एयर इलेक्ट्रिक टैक्सी को इतनी आसानी से मंजूरी नहीं मिलने वाली है। इसमें एयरक्राफ्ट की तकनीक, उड़ान के तरीके, आवाज, प्रदूषण का स्तर, संचार की व्यवस्था समेत हर प्रकार की जांच नशा खुद करेंगी। केवल इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए पायलट और एडवांस्ड हार्डवेयर समेत कई और विशेष व्यवस्था की भी जांच की जानी है।