नई दिल्ली : Yamaha कंपनी की बाइक मार्केट में अपने शानदार परफार्मेंस के लिए जानी जाती है। इस कपंनी की बाइक को खरीदना लोग बेहद पंसद करते हैं। लोगो की बढ़ती पंसद को देखते हुए कंपनी ने काफी कम कीमत की शानदार बाइक Yamaha FZS FI V4 STD को पेश कर दिया है। इस बाइक में आपको काफी दमदार क्वालिटी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे, आइए जानते है इसकी खासियत के बारे..

Yamaha FZS FI V4 STD का पावरफुल इंजन

Yamaha FZS FI V4 STD के पावरफुल इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में 582 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिलता है। जो 62.83 bhp पर 14850 का आरपीएम तथा 59.48 nm पर 13200 आरपीएम पर टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इजंन को 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।

Yamaha FZS FI V4 STD के फीचर्स

Yamaha FZS FI V4 STD के फीचर्स  के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एंडवास फीचर्स देखने को मिलते है।

Yamaha FZS FI V4 STD की कीमत

Yamaha FZS FI V4 STD की कीमत के बारे में बात करें इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में लगभग 135000 के आसपास देखने को मिल रही है।