Yamaha RX 100 New Variant: जमाना बदल गया लेकिन यामाहा की बाइक आज भी वैसे ही बिक रही है। किसी जमाने में पुलिस को तंग करने वाली आरएक्स 100 बाइक प्रतिबंधित कर दी गई थी। क्योंकि उस वक्त पुलिस के पास भागने वाली गाड़ियां नहीं थी। आज के समय में स्पोर्ट्स बाइक भी काफी खरीदी जा रही है। ऐसे में यामाहा ने अपने पुराने घोड़े पर ही दांव खेला है। यामाहा का इंडिया में क्रेज सिर्फ यूथ में ही है। युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक खरीदने और लड़कियों को इम्प्रेस करने की होड़ लगी हुई है। यामाहा अब अपनी बाइक में बड़े बदलाव करेगा। दिखने में भी यह बाइक काफी बड़ी होगी। ताकत और स्पीड में बुलेट जैसी बाइक को भी आसानी से टक्कर दे देगी।
ये यामाहा कंपनी बाइक की दुनिया में बवाल हो रहा है. इस कंपनी की एक बाइक है जो आइकोनिक है. दरअसल जिस आइकोनिक बाइक की हम बात कर रहे है उस बाइक का नाम है आरएक्स. यही बाइक है जो रॉयल एनफील्ड को जोरदार टक्कर दे रही है. असल में इस बाइक में 250cc का इंजन है. एक समय में Yamaha RX100 मोटरसाइकिल की अलग धमक थी. लेकिन अब इसकी नयी वेरिएंट मार्किट में तहलका मचाने को तैयार है.
मिलेगी नयी Yamaha RX 100 में अब तक की सबसे बड़ी धांसू इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दे हमारे देश में गाड़ियों को लेकर नए नियम बन रहे है. एक नियम ये भी है कि कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के तहत इस बाइक में पुराना 2-स्ट्रोक इंजन अब किसी गाड़ी में देखने को नहीं मिलेगा. एक रिपोर्ट के हिसाब से इसलिए इस बाइक में कंपनी एक बड़ा इंजन देने वाली है. आपको इसमें ऐसे परफॉर्मेंस, डिजाइन और साउंड मिलेगी जिसके कारण लोगों को ये गाड़ी बहुत पसंद आएगी.
नए Yamaha RX 100 देगा Bullet और TVS Ronin को मात
फिलहाल तो कंपनी ने इस नए बाइक के इंजन के बारे में नहीं बताया है. लेकिन मान लीजिए अगर इस बाइक में 250cc इंजन आता है तो ये बाइक टक्कर देगी TVS Ronin को. वही ये एक क्रूजर बाइक कहलाएगी. इसकी कीमत 1,49,000 हो सकती है.
पर खबर तो ये आ रही है कि आपको इसमें 225.9cc BS6 इंजन मिलेगा, ये इंजन 20.1 bhp की पॉवर जिसके वजह से ये 19.93 Nm का टार्क जेनरेट करेगा. इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते है.