नई दिल्ली. 80 और 90 के दशक में हर किसी की पहली पसंद बनी मोटरसाइकिल RX100 एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने जा रही है। जिसको लेकर कहा जा रहा है यह बाइक इसी साल 2024 में लॉन्च की जा सकती है। कंपनी इस बाइक को बाजार में उतारने से पहले कई बड़े बदलाव कर सकती है।
27 साल के लंबे इताजर के बाद कपनी इसमें कई बड़े बदलाव करके मार्केट में पेश करने जा रही है। यदि आप भी इस बिक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जान लें इसके बारे में..
बढ़ानी होगी पावर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि यामाहा आर एक्स 100 की जगह को बनाए रखने के लिए इसमें 200 सीसी इंजन दिया जाएगा। और ये फोर स्ट्रोक के साथ आएगी। जिससे संभावना जताी जा रही है कि यामाहा आरएक्स 100 की आवाज को दोबारा नही सुन पाएगें। ।
फिलहाल नहीं होगी लॉन्च
यामाहा इंडिया के चेयरमैन चिहाना ने ये कंफर्म कर दिया कि आने वाले दिनों में कंपनी का आरएक्स 100 को लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है। हालांकि कंपनी इसके मॉडल पर काम कर रही है लेकिन अभी इसे तैयार नहीं किया गया है।