New Yamaha RX100: ऑटो सेक्टर में रोज कोई ना कोई सॉलिड बाइक अपना दबदबा बनाए हुए हैं. जैसे-जैसे जमाना आगे बढ़ रहा है. ठीक वैसे वैसे ऑटो सेक्टर में नई-नई सॉलिड इंजन वाली बाइक, लॉन्च हो रही है. जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन इसी बीच ऑटो सेक्टर में, एक ऐसी खबर निकल कर आई है. जिसने अच्छी-अच्छी बुलेट को भी पीछे छोड़ दिया है.
जी हां दोस्तों आपको बता दें, बहुत जल्दी ही Yamaha RX100 की रीलॉन्चिंग होने वाली है. इस खबर के बाद से सभी के पसीने निकल गए है. जहां एक तरफ युवाओं के दिलों की धड़कन, तेज करने वाली यह गाड़ी अब नए अवतार में आएगी. तो वहीं रॉयल एनफील्ड भी, इस खबर के बाद से पानी भरती नजर आ रही है.
आपको बता दें, एक समय था कि जब भी यामाहा आरएक्स हंड्रेड सड़कों पर दौड़ती थी, तो लोग उसे पलट पलट कर देखने पर मजबूर हो जाते थे. लेकिन अब यामाहा ने अपनी नई Yamaha RX100 को ऑटो सेक्टर में, नए तरीके से पेश करने का ऐलान कर डाला है. अपना दबदबा बनाते हुए, यामाहा ऑटो सेक्टर में अपडेट फीचर और अपडेट इंजन के साथ इसको लॉन्च करेगी. अब नई यामाहा आरएक्स हंड्रेड में आपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ अपडेटेड इंजन भी मिलने वाला है.
New Yamaha RX100 Features
बात अगर आने वाली नई यामाहा आरएक्स हंड्रेड के फीचर्स की करें तो. इसमें आपको एक से बढ़कर एक डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध मिलने वाले हैं. डिजिटल और एडवांस फीचर्स के तौर पर, इसमें आपको डिजिटल मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर, एबीएस ब्रेक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल आदि. जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलने वाली है.
New Yamaha RX100 Engine
आने वाली नई यामाहा आरएक्स हंड्रेड के इंजन की बात अगर कारें तो. इसमें आपको सॉलिड, दमदार और पावरफुल इंजन मिलने वाला है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हुआ है कि, इसका इंजन कितने सीसी का होने वाला है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, इसका इंजन रॉयल एनफील्ड 350 सीसी को कड़ी टक्कर देने वाला है.
New Yamaha RX100 Price
नई यामाहा आरएक्स हंड्रेड की कीमत की बात अगर करें तो. इसकी कीमत 1,50,000 बताई जा रही है. फिलहाल असल कीमत इस बुलेट की क्या होने वाली है. ये इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगा.