Yamaha Neo’s Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में तहलका मचा रहा है. इसे लोग पेट्रोल और डीज़ल नहीं यूज़ होने के कारण से पसंद करते है. आज हम आपको जिस स्कूटर के बारे में बता रहे है उस स्कूटर का नाम Yamaha Neo’s Electric स्कूटर है. चलिए आपको इसके कीमत और लुक के बारे में बताते है.
Yamaha Neo’s Electric Scooter के डिजाइन और बैटरी
बात अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर के वैरिएंट का नाम Yamaha Neo Electric Scooter है. इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में आपको लिथियम आयन की 2.06 kwh की बैटरी मिलती है. इसमें आपको DC Hub का कॉम्बिनेशन एड भी मिलता है. लुक के मामले में तो इसने आग लगा दिया है.
Yamaha Neo’s Electric Scooter के धांसू फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे फीचर्स मिलते है. आपको स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए इज़ी सुविधा दी जाएगी और मोबाइल को कनैक्ट करने का एडवांस फिचर्स भी मिलेगा.
आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. आपको इस में मोबाइल कनेक्टिविटी की फैसिलिटी मिलती है. इसमें आपको छोटी LCD पैनल मिलती है और इसमें आपको speed, charging सबकी जानकारी मिल जाएगी.
Yamaha Neo’s Electric Scooter की कीमत
बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत 2.50 लाख के बीच होने वाली है.