नई दिल्ली। अभी तक आपने Yamaha के कई सेंगमेंट की बाइक्स को देखा होगा, जो हर किसी को बेहद ही पसंद आई है। यामहा कंपनी अक्सर अपने टूव्हीलर वाहनो में नए नए स्मार्ट फीचर्स देकर ग्राहको को आकर्षित करने का प्रयास करती है। इसी के बीच यामाहा ने एक बार फिर से अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक 2023 YZF-R125 को पेश कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामहा अपने सेंगमेट की एक सबसे छोटी स्पोर्ट बाइक को उतारने जा रही है. जो लुक में शानदार होने के साथ तकनीकी फीचर्स से लैस होगी। इसका डिजाइन R15 V4के अलावा YZF-R7 के समान होगा।
Yamaha YZF-R125 का लुक
Yamaha YZF-R125 छोटी बाइक्स में इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए जाएंगे। जिसमें सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम होगा।
Yamaha YZF-R125 में मिलेगा टीएफटी स्क्रीन
बता दे इस छोटी से बाइक में टीएफटी स्क्रीन भी दी जाएगी, जो हाल ही में नए एमटी 125 और एमटी-07 में देखने को मिली है। इसके आलावा इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी।
Yamaha YZF-R125 का इंजन
नई Yamaha R125 के इंजन में कोई बदलाव नही किया गया है। हालांकि यह बाइक अपने पुराने मॉडल की तरह ही दिखती है, लेकिन इसमें 37 मिमी यूएसडी फोर्क जैसे बदलाव किए गए है।