यामाहा की बाइकें हमारे देश में काफी पुराने समय से चलती आ रही हैं। यामाहा कंपनी ने कई अलग अलग मॉडल की बाइके समय समय पर बाजार में न उतारी हैं। जिनको काफी पसंद किया गया है लेकिन यामाहा कंपनी की Yamaha Rx 100 बाइक को आज तक लोग याद करते हैं।
अब खबर आ रही है की कंपनी इस बाइक के नए मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी में है। यह बाइक कब तक बाजार में लांच होगी, इसमें आपको क्या फीचर्स मिलेंगे। इन सभी के बारे में आज हम आपको यहां विस्तार से बता रहें हैं।
Yamaha Rx 100 New Model की जानकारी
आपको बता दें कि बाजार में जल्दी ही Yamaha Rx 100 New Model आने वाला है। जिसका काफी बेसब्री से लोग इंतजार कर रहें हैं। कंपनी अपनी इस बाइक के पुराने मॉडल से हट कर अब इस नए मॉडल को बाजार में लांच करने जा रही है।
जिस में आपको काफी सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही इस नए मॉडल का इंजन भी पहले से ज्यादा दमदार होगा। आपको बता दें कि पहले यह बाइक टू स्ट्रोक इंजन के साथ आई थी लेकिन अब भारत में bs6 मापदंड अपनाया गया है अतः यह बाइक अब इसी मापदंड के अनुसार बाजार में लांच की जायेगी।
Yamaha Rx 100 New Model का इंजन
जानकारी दे दें कि यामाहा अपने पुराने मॉडल के इंजन के साथ बाजार में लांच नहीं की जायेगी। बल्कि इसमें आज के मापदंड के अनुसार इंजन लगाया जाएगा। जानकार बताते हैं की यह बाइक 200 सीसी के इंजन के साथ लांच की जायेगी।
कंपनी इन सभी बातों को देखते हुए विचार कर रही है की इसके एक वेरिएंट को 125cc इंजन के साथ बाजार में लांच किया जाए। हालांकि नए मॉडल में कौन सा इंजन होगा इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
Yamaha Rx 100 New Model की लांचिंग
Yamaha Rx 100 New Model को कब तक लांच किया जा सकता है। इस बारे में अभी तक कोई डेट कंपनी ने नहीं बताई है लेकिन जानकार लोगों का अनुमान है की कंपनी इस बाइक को 2025 तक लांच कर सकती है। इससे पहले इस बाइक के लांच होने की आशंका कम है। अब देखना यह है की यामाहा की यह बाइक कब तक लांच होती है और कितना धूम मचाती है।