Used Maruti Ertiga under 5 lakh: क्या आप भी Maruti Ertiga कार को लेना चाहते है लेकिन ले नहीं पा रहे है तो ये खबर आपके लिए है. आपको इसके लिए ज्यादा नहीं सिर्फ 5 लाख में रुपए चुकाने होंगे. ये कार 7 सीटर एमपीवी होने वाली है. ये गाड़ियां है तो सेकंड हैंड लेकिन इनकी कंडीशन बिलकुल अच्छी है. आप इन्हे maruti suzuki true वैल्यू से खरीद सकते है. चलिए आपको गाड़ियों की लिस्ट दिखाते है.
गाड़ियों की लिस्ट
Ertiga VDI SHVS
ये अर्टिगा साल 2015 की है. ये अब तक 1.20 लाख किमी चल चुकी है. इसकी कीमत 5.10 लाख रुपये है. ये गाड़ी आपको डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है. ये कार फरीदाबाद की है.
Ertiga VDI
ये अर्टिगा भी साल 2015 की ही है. ये कार अब तक 1.29 लाख किमी. चली है. इसकी कीमत 5.40 लाख रुपये है. ये डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
Ertiga ZXI PLUS
अगर आप इस कार को लेते है तो इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये हैं. ये कार साल 2021 की है साथ ही अब तक सिर्फ 45 हजार किमी. चली है.
मारुति अर्टिगा का इंजन
बात अगर मारुति अर्टिगा के इंजन की करें तो आपको इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर मिलता है. इस इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. इस कार का इंजन 103 पीएस/136.8 एनएम आउटपुट मिलता है. कार के इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. आपको इस गाड़ी में सीएनजी किट भी मिलती है.
मारुती अर्टिगा का माइलेज
बात अगर मारुति अर्टिगा के माइलेज की करें तो ये आपको 20.3 किमी/लीटर से 26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम देती है. वही इस कार का मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट आपको 20.51 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इन सब के साथ ही साथ ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज होगा 20.3 किमी/लीटर.