अब आप महज 823 रुपए खर्च करके अपनी गाड़ी को चोरी से बचा सकते हैं। आपकी बाइक चाहे सस्ती हो या Royal Enfield की Bullet, यह ट्रिक सभी तरह की बाइक पर काम करती हैं और उन्हें चोरी होने से रोकती है। यह ट्रिक किस तरह काम करती है, इसके लिए सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि गाड़ी की चोरी किस तरह की जाती है।
इस तरह होती है बाइक की चोरी
दरअसल बाइक चुराने वालों के पास मास्टर चाबी होती है जो किसी भी तरह के ताले को चुटकी बजाते खोल सकती है। इसी चाबी की बदौलत वाहन चोर किसी भी गाड़ी को चुरा लेते हैं। ऐसे में आपको जरूरत पड़ती है एक ऐसी डिवाईस की, जो आपकी गाड़ी चोरी होने की स्थिति में आपको अलर्ट कर सके। यदि आप कुछ ज्यादा पैसे खर्च करना चाहे तो वह डिवाईस चोरी होने के बाद भी आपको आपकी गाड़ी की लोकेशन बताती रहती है ताकि आप अपने गाड़ी को सुरक्षित वापस ले सकें।
ऐसे बचाएं अपनी गाड़ी
अपनी बाइक को सुरक्षित करने के लिए आपको एंटी थेफ्ट अलार्म की जरूरत होती है। यह एक कॉम्पेक्ट डिवाईस होती है, जो बाइक को चोरी होने से बचाती है, कोई भी व्यक्ति जब बिना चाबी खोले वाहन को हिलाने का प्रयास करता है तो यह तुरंत आपको अलर्ट कर देता है और अलार्म के जरिए आस-पास शोर मचा देता है जिसके कारण चोर आपकी गाड़ी छोड़ कर भाग जाता है।
क्या है Anti-Theft Alarm के फीचर्स
जब भी कोई आपकी गाड़ी चोरी करने का प्रयास करेगा तो यह डिवाईस तुरंत सायरन बजा देती है। इस डिवाईस को बाइक के टायरों में फिट किया जाता है। इसके साथ ही एक Key भी आपको दी जाती है जिसकी मदद से आप बाइक एंटी-थेफ्ट डिवाईस को को ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इसे ऑन करने के बाद जब भी कोई बाइक को छेड़ता है तो यह लगातार बजने लगता है और आपकी गाड़ी सुरक्षित रह जाती है। सबसे बड़ी बात यह डिवाईस मात्र 823 रुपए की आती है जो आपके लिए बहुत ही कम है।