मार्केट में अब टू व्हीलर्स भी थ्री व्हील और फॉर व्हील के साथ लॉन्च हो रहे है। जिसमे पेव हाईराइडर (PEV highrider) स्कूटर का नाम शामिल है। पेव हाईराइडर (PEV highrider) एक अनोखा स्कूटर है जिसमे कार की तरह चार चार व्हील लगे है। इससे यूजर्स को स्कूटर पर बैलेंस बनाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। इसमें लेग रूम, बड़ा बूट स्पेस, कंफर्टेबल सीट और कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गये है। इस स्कूटर के आगे दो और पीछे दो व्हील लगे है। इस स्कूटर पर दो लोग आसानी से आरामदायक सवारी कर सकते है।
पेव हाईराइडर (PEV highrider) इलेक्ट्रिकल स्कूटर
पेव हाईराइडर (PEV highrider) की ख़ास बात है की यह इलेक्ट्रिकल व्हीकल है। इसमें 600 वाट पावरफुल लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। कंपनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल 6 घंटे में 0 से 80% चार्ज हो जाता है। इसमें 1000W की मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph तक की है। इस चार व्हील वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की ख़ास बात यह है की घर के नॉर्मल इलेक्ट्रिक प्लग से इसे चार्ज किया जा सकता है।
पेव हाईराइडर (PEV highrider) डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिजाइन की बात की जाए तो बड़ा बूट स्पेस और सामने की तरफ एक बोनट मिलता है। इसके अलावा सामने की तरफ यूनिक डिजाइन के साथ LED DRLs दिए गए है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आधुनिक फीचर्स से भरपूर है। कंपनी ने इसमें कंफर्टेबल सीट दी है जिसे आगे पीछे और ऊपर नीचे किया जा सकता है। यूजर्स अपने हाईट की हिसाब से सीट एडजेस्ट कर सकते है। ड्राईवर सीट के अलावा इसके पीछे वाली सीट भी कंफर्टेबल और आरामदायक है। इसके अलावा बोटल होल्डर और हुक आदि भी दिए गए है।
पेव हाईराइडर (PEV highrider) कीमत
अब बात की जाए कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 92,000 रूपये है। कंपनी इसके मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी दे रही है। इस स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और आपको रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।