ZELIO Ebikes ने 12 नवंबर के दिन हाईटेक फीचर्स वाला X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 71,500 रूपये है। अगर देखा जाए तो अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस लगभग 1 लाख के करीब हो चुके है। ऐसे में ZELIO Ebikes ने X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने कम दाम में लॉन्च करके सबको चौका दिया है। आइये इस ईवी के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
ZELIO Ebikes X-MEN 2.0 ईवी फीचर्स
ZELIO Ebikes X-MEN 2.0 ईवी में मिलने वाले कुछ हाईटेक फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एंटी-थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो-रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर जैसे शानदार फीचर्स मिल जाएगे। इसके पीछे एक हब मोटर देखने को मिल जाएगी। जबकि फ्रंट में अलॉय व्हील दिया गया है। इसके रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेगा। जो यूजर के सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है।
ZELIO Ebikes X-MEN 2.0 बैटरी और रेंज
अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो ZELIO Ebikes X-MEN 2.0 ईवी में कंपनी ने शानदार पावरफुल बैटरी प्रदान की है। कंपनी का दावा है की ईवी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा। लेकिन एक बार चार्ज हो जाने के बाद 100 किलोमीटर तक की दुरी तय करेगी। यह ईवी 25 किलोमीटर प्रति घंटे दौड़ने की क्षमता रखता है।
ZELIO Ebikes X-MEN 2.0 प्राइस
ZELIO Ebikes X-MEN 2.0 में लीड एसिड बैटरी वेरिएंट और लिथियम-आयन बैटरी वेरिएंट ऐसे दो मोडल देखने को मिलेगे। लीड एसिड बैटरी वेरिएंट में 60V 32AH ईवी की कीमत 71,500 रुपये जबकि 72V 32AH ईवी की कीमत 74,000 रुपये के करीब है।
इसके अलावा बात की जाए लिथियम-आयन बैटरी वेरिएंट के बारे में तो इसमें 60V 30AH ईवी की कीमत 87,500 रुपये और 74V 32AH ईवी की कीमत 91,500 रुपये के करीब होगी। इसमें मिलने वाली बैटरी और फीचर्स को देखते हुए यही माना जा सकता है। की दूसरी कंपनी की ईवी की तुलना में ZELIO Ebikes X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती दाम में लॉन्च किया गया है। इसका लुक भी काफी स्टायलिश है जो एक ही बार में आपको पसंद आ सकता है।