नई दिल्ली: भारतीय बाजार में जब भी दोपहिया वाहन खरीदने के लिए जाते है तो सबसे पहले उसके फीचर्स देखते है। इसके अलावा दमदार माइलेज भी हो। ऐसी ही एक स्कूटर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है जिसे देश की दिग्गज कपंनी होंडा ने पेश किया है। उन बेहतरीन स्कूटर में होंडा एक्टिवा का नाम सबसे टॉप पर आता है। इस स्कूटर को अब आप काफी कम कीमत के साथ भी खरीद सकते है। क्योंकि इस दमदार और शानदार स्कूटर के लिए कंपनी शानदार ऑफर दे रही है। तो आइये जानते हैं इसके ऑफर्स के बारें में…
Honda Activa i एक्स-शोरूम कीमत
Honda Activa i जिसका प्रोडेक्शन कपंनी ने फिलहाल बंद कर दिया है लेकिन इसका पुराना म़ॉडल आपको काफी कम कीमत के साथ मिल रहा है इस स्कूटर की शोरूम कीमत 52,991 रुपये के करीब की थी लेकिन इसका सेकेंड हैंड मॉडल 20,000 रुपये से कम में मिल रहा है।
Honda Activa i का सेकेंड-हैंड मॉडल
यदि आप Honda Activa i को खरीदने का मन बना रहे है तोहोंडा एक्टिवा का सेकेंड-हैंड मॉडल olx.in वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्टेड कराया गया हैं। 2012 मॉडल की यह स्कूटर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में उपलब्ध है। जो अब तक इसे केवल 41,376 किमी ही चली है। इस स्कूटर के लिए इसके मालिक ने सिर्फ 18,000 रुपये की मांग की है। जिसका भुगतान एक बार में करना होगा।
Honda Activa i का इंजन
Honda Activa i के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें कपंनी ने 109.19 सीसी का इंजन दिया है। जो 7,000 आरपीएम पर 8 एचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.94 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता ऱकता है। दमदार इंजन के चलते यह स्कूटर आपको 46.5 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।