01 December Ka Rashifal: नवंबर खत्म हो चूका है. ऐसे में आज दिसंबर का पहला दिन यानी 01 दिसंबर 2023 है. आज का दिन शुक्रवार है. दरअसल आज के दिन मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी दोपहर 03:31 तक रहने वाली है. क्योंकि फिर इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र और पुष्य नक्षत्र होगा.आज 01 दिसंबर को सुबह 10:55 से 12:15 तक राहुकाल का समय रहने वाला है.आज कर्क, तुला और मकर राशि वालों का दिन उत्तम रहेगा. चलिए आपको बताते है आपका दिन कैसा रहेगा.

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए आनंददायक होगा. आज आपको अपने स्वास्थ का ध्यान रखना है. आज आपका आपके प्रेमी से दुरी बन सकती है.

वृषभ राशि

आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे. आज आपको थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. आज इन राशि के लोगों का मंगल और राहु आपके लग्न में हैं. ऐसे में ये समय डिस्टर्बिंग हो सकता है.

मिथुन राशि

आज आपका मन किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रह सकता है. आज आपको अज्ञात भय सताएगा. हो सकता है आज आप भावनाओं में आकर कोई निर्णय लें लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है.

कर्क राशि

आज का दिन इन जातकों को भौतिक सुख-संपदा मिलेगी. अगर इन जातकों की मां की तबियत खराब है तो आज उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आज आपका स्वास्थ्य बढ़िया होगा.

सिंह राशि

अगर आपका राशि सिंह है और बिज़नेस करते है तो हो सकता है आज आपको लाभ मिलेगा. आज आपको आपके भाइयों-मित्रों सबका साथ मिलेगा. साथ ही आज के दिन आपके अंदर बहुत उर्जा रहेगी.

कन्या

आप अगर इस राशि के जातक है तो आपको धनागमन बना रहेगा. आज आपके साथ कुटुम्बीजनों होंगे. आप किसी भी रिश्ते में रिस्क ना लें. कही निवेश ना करें. साथ ही आज वाणी पर थोड़ा कंट्रोल करें.

तुला राशि

आज इन जातकों को राजनीतिक लाभ मिलेगा. इन्हे जिस चीज़ की जरूरत होगी वो इनके पास होगी. आज का दिन इनके लिए स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सब में अच्छा है.

वृश्चिक राशि

आज के दिन इन जातकों के खर्च बढ़ सकते है. हो सकता है आज इन जातकों को कहीं से कर्ज लेना पड़ जाए. आज इन जातकों का व्यपार ठीक ठाक चलेगा.

धनु राशि

आज के दिन इन जातकों का आर्थिक मामले सुलझ जाएगा. साथ ही इन जातकों का रुका धन इन्हे वापस मिलेगा. आज इन्हे आय के नए स्रोत बनेंगे. आज के दिन इन्हे कोई शुभ समाचार मिल सकती है. आज आपको अपने सेहत का ध्यान रखना होगा.

मकर

इन जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. हो सकता है आज आपको शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिले. आज के दिन इन जातकों के स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सब में कुछ नया होना लिख रहा है. आज आपको कोई दिक्क्त नहीं होने वाली है.

कुम्भ राशि

आज इन जातकों का भाग्य उनका साथ देगा. आज के दिन इन जातकों को लाइफ में तरक्की मिलेगी. साथ ही स्वास्थ्य अच्छा होगा. आज अगर आप रिस्क लेते है तो आगे बढ़ेंगे.

मीन राशि

इन जातकों के लिए आज का दिन जोखिम भरा सकता है. इन जातकों को चोट लग सकती है. हो सकता है किसी परेशानी में पड़ जाए. आज परिस्थितियां आपके प्रतिकूल होने वाली है.