Sell 5 Rupee Old Note: आजकल लोग पैसा कमाने की होड़ में, जी जान लगा कर मेहनत कर रहे है. क्योंकि इस महंगाई से भरे जमाने में. हर कोई चाहता है, की वो एक्स्ट्रा पैसा कमाएं. उसके लिए चाहे उसे कोई साइड बिजनेस करना पढ़े. या फिर कोई पार्ट टाइम जॉब. लेकिन अब ये सब करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आपके लिए इस खबर में लेकर आ गए है. एक ऐसा तरीका जिसे अपनाकर आप मालामाल बन जाएंगे.
जी हां दोस्तों इस खबर में हम आपको बताने वाले है. एक ऐसा सरल तरीका. जिससे आप घर के ही बिस्तर पर लेटे लेटे लाखों रुपए कमा सकते है. अब आप सोचेंगे भला कोई घर पर ही बिना काम किए, कैसे लाखों रुपए कमा सकता है. तो वो भी आपको बता देते है.
कैसे बनें मालामाल
दरअसल एक दिनों इंटरनेशनल मार्केट में, पुराने सिक्के और नोटों को बेचने की प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया में अगर आपके पास भी रखा हुआ है पुराना ₹5 का नोट. तो आपको इसके बदले मिल रहे हैं, पूरे के पूरे 10,00,000 रुपए.
अगर आप के नोट में है वह खूबी. जो आपके नोट को अनोखे नोटों की लिस्ट में शामिल कर देगी. तो बिना देरी करें आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर, चुटकियों में अपना नोट को बेच सकते हैं. आप के नोट में वह कौनसी खूबी होनी चाहिए. जिससे आपका नोट अनोखे नोटों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. वह भी आपको बता देते हैं.
₹5 रुपए के नोट की खासियत
अगर आपके पास भी ₹5 का नोट रखा है. तो यह जानने के लिए कि आपका नोट अनोखे नोटों की लिस्ट में शामिल होता है या नहीं. तो सबसे पहले चेक कीजिए. आपके पास जो रखा हुआ ₹5 का नोट है. क्या उसपर ट्रैक्टर पर बैठे किसान की तस्वीर बनी हुई है. साथ ही साथ इस नोट का सीरियल नंबर 786 है. अगर यह दोनों चीजें आपके नोट में हुई. तो आप बिना देरी किए इसे ऑनलाइन कॉइन एंड नोट सेलिंग वेबसाइट पर बेच सकते हैं.
Ebay, Coinbazar या फिर आप अपने इस नोट को QUIKR, ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट कर के अच्छे पैसे कमा सकते है. क्योंकि ऊपर बताई गई खासियत अगर आपके नोट में हुई. तो आपका नोट अनोखे नोटों की लिस्ट के शामिल होने के लायक है. आइए नीचे खबर में बेचने का सरल तरीका भी आपको बता देते है.
नोट बेचने का सरल तरीका
सबसे पहले आपको किसी भी एक ऊपर बताई गई वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
अब आपको सेलर वाले ऑप्शन में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन में अपना नाम और अपना नंबर जरूर डालें. ताकि लोग आपको आसानी से संपर्क कर सके.
इसके बाद आपको अपने नोट की फोटो वहां पर अपलोड करनी होगी.
अब आपके पास कॉल आनी शुरु हो जायेगी. जिसे भी आपका ये नोट खरीदना होगा. वो आपको कॉल करेगा. और आपके इस अनोखे नोट की लाखों में कीमत दे देगा.