नई दिल्ली। जिन लोगों को पुराने सिक्के रखने का शौक है वे लोग अपनी तिजैौराी में एक बार देख लें, कि कही आपके पास रखे पुराने 25 पैसे के सिक्के में गेंडे वाली तस्वीर तो नही बनी है। यदि है, तो समझ जाइए आपके भाग्य को बदलने से कोई रोक नही सकता है। बस एक क्लिक में आप लखपति बन सकते हैं। आइये जानते है इस 25 पैसे के सिक्के की खासियत के बारे में।
पुराने सिक्को से घर बैठे करें कमाई
इन दिनों ऑनलाइन पोर्टल पर पुराने सिक्कों की डिमांड काफी जबरदस्त है। इन्हें इन वेबसाइट पर बेचकर आप लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। अगर आप भी घर बैठे लाखो रुपये कमाने के बारेमें सोच रहे है तो इन सिक्को की मदद से बन जाइए लखपति।
25 पैसे के सिक्के में होना चाहिए कुछ खासियत
पुराने सिक्को को बेचने के लिए पहले पको शर्ते का पालन करना जरूरी है। इसके लिए आपके पास रखे 25 पैसे के सिक्के की कुछ खासियत होनी जरूरी है। जैसे आपका पास रखा सिक्का सिल्वर रंग वाला होना चाहिए। अगर आपके पास सिल्वर रंग का 25 पैसा का है तो यह एक unique coin है। इस 25 पैसे के सिक्के में गेंडे का चित्र भी बना होना चाहिए। अगर आपके पास भी 25 पैसे का सिक्का रखा है तो आप इससे लाखो रुपये की कमाई कर सकती है।
आइये जानते है कैसे बेचे old coin
सबसे पहले क्विकर या ebay या कॉइन bajar ऑनलाइन पोर्टल पर जाये।
यहाँ पर विक्रेता के रूप में पंजीयन करे।
इसके बाद अपना फ़ोन नंबर और ईमेल ID दर्ज करना होगा।
इसके बाद अपने पास रखे 25 पैसे के सिक्के की साफ फोटो अपलोड कर दें।
इसके बाद विज्ञापन प्रदर्शित हो जाता है।
जिस भी व्यक्ति को 25 पैसे का सिक्का पसंद आता है और इसे खरीदना चाहता है वो आपसे संपर्क करेंगे।