उत्तरप्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। पिता नहीं बन पाने के दुख से दुखी एक शिक्षक ने तीन शादियों के बाद अब चौथी शादी करने की प्लानिंग की है लेकिन उसकी इस प्लानिंग पर वर्तमान पत्नियों ने परिवार परामर्श केन्द्र से संपर्क किया है।
खबरों के अनुसार उक्त शिक्षक जयपुर के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाता है और पिछले 20 वर्षों में तीन विवाह कर चुका है परन्तु अभी तक उसके कोई संतान नहीं हुई है। आगरा के शाहगंज में रहने वाले इस शिक्षक ने पहली शादी 20 वर्ष पूर्व की थी परन्तु विवाह के 5 वर्ष बाद तक उसकी पत्नी मां नहीं बन सकी। ऐसे में मां नहीं बनने के ताना सुनने पर पहली पत्नी ने अपनी ही बहन के साथ पति की दूसरी शादी करवा दी। दूसरी पत्नी लाने के 3 साल बाद भी वह पिता नहीं बन सका तब पहली पत्नी ने तलाक ले लिया और वह दूसरी पत्नी को इमोशनली ब्लैकमेल कर तीसरी शादी करने की जिद करने लगा।
इमोशनल ब्लेकमेल हो रही दूसरी पत्नी ने उसे तीसरी शादी की अनुमति दे दी परन्तु तीसरी पत्नी भी मां नहीं बन सकी जिस पर शिक्षक ने चौथी शादी की तैयारियां कर ली। इन हालातों में वर्तमान की दोनों पत्नियां अपना चेक-अप करवाने के लिए अस्पताल गई और वहां उन्हें पता चला कि उनमें कोई गड़बड़ नहीं है और वे मां बन सकती है। इतना सुनते ही परिवार में क्लेश हो गया।
दोनों पत्नियों ने शिक्षक को चेक-अप करवाने के लिए कहा जिस पर वह नाराज हो गया और उनसे लड़ने लग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब 12 मई को वह चौथी शादी कर रहा है जिसे रोकने के लिए उसकी दोनों पत्नियों ने परिवार परामर्श केन्द्र का दरवाजा खटखटाया है।