Realme C36 Smartphone: रियल मी स्मार्टफोन की दुनिया में धमाल मचाती है. अभी हाल ही में ये नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस स्मार्टफोन में आपको फीचर्स और कैमरा कमाल का मिलने वाला है. जिस स्मार्टफोन की हम बात कर रहे है उस स्मार्टफोन का नाम है Realme C36 स्मार्टफोन. इस में भी पावरफुल प्रोसेसर मिलता है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
Realme C36 स्मार्टफोन के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे Realme C36 में 6.6 Inches का एक सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. बात अगर रेसोल्यूशन कि करें तो डिस्प्ले की रेसोल्यूशन 1080 X 2408 Pixels है. इस स्मार्टफोन में इसके अंदर आपको Octa-Core प्रोसेसर का यूज़ किया गया है.
Realme C36 का कैमरा
बात अगर कैमरा की करें तोआपको इसमें ट्रिपल कैमरा मिलता है. इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 50MP का होगा और इस स्मार्टफोन में आपको 2 मेगापिक्सल का Mecro Camera मिलेगा. सेल्फी कैमरे की बात करें तो आपको फ्रंट में 8 MP का कैमरा मिलता है. आप इस स्मार्टफोन से वीडियो रिकॉर्ड करते है तो वो 720p@30fps पर रिकॉर्ड होगा.
Realme C36 की बैटरी
इस स्मार्टफोन में आपको Non-Removable Li-Po 5000 MAh Battery मिलती है. ये स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Realme C36 स्मार्टफोन की कीमत
बात अगर कीमत की हो तो इसकी कीमत 250 USD की है. इंडियन करेंसी में ये स्मार्टफोन 20 हज़ार के करीब मिलेगा. वैसे कंपनी ने इस बारे में कोई डिटेल नहीं बताई है.