मोटोरोला ने हाल ही में Motorola Edge 40 Neo फोन का लॉन्च किया। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज था। कैमरे की बात करें तो, इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है। बैटरी के लिए 5000mAH की बैटरी के साथ 68 वाट फ़ास्ट चार्जिंग सुबिधा भी है। इस फोन का लुक भी काफी प्रीमियम है। इस फ़ोन को बहुत सस्ते दामों पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा रहा है। आइए जानते हैं फ़ोन के फीचर्स और डिटेल्स …

Motorola Edge 40 Neo Ram & Storage

OnePlus Nord Ce 3 Lite 5G फोन में रैम और स्टोरेज के दो वेरिएंट 8GB / 12GB और 12GB / 256 GB हैं। आप इसकी रैम को चाहे तो 24GB तक कर सकते हैं। स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप इसमें अलग से एसडी कार्ड नही लगा सकते। .

Motorola Edge 40 Neo Battery

इस फोन में हमें 5000mAH की बैटरी मिल जाएगी। फोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 68 वोट का चार्जिंग सपोर्ट मिल जाएगा।

Motorola Edge 40 Neo Display

इस फोन में आपको 6.55 इंच का P-Oled डिस्पले देखने को मिलेगा। यह 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Motorola Edge 40 Neo Camera

इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन के अंदर में हमें पीछे तीन कैमरा मिल रहे हैं। जो 108 MP + 2 MP + 2 MP के है। इन कैमरों से आप ((4k, 1080p@30, 720p@90fps) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं दूसरी और 13 MP का हमें सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Motorola Edge 40 Neo Processor

इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7030 (6nm) का प्रोसेसर मिल जाता है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ में रन करता है। इस फोन में आप मल्टीपल एप्स का प्रयोग कर पाएंगे उस दौरान आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी।

Motorola Edge 40 Neo Specifications

Ram & Storage = 8GB / 12GB + 128GB / 256GB
Battery = 5000mAH (68w)
Display = 6.55 इंच का P-Oled
Back Camera = 50 MP + 13 MP
Selfie Camera = 32 MP
Connection = 2G, 3G, 4G, 5G
Processor = MediaTek Dimensity 7030 (6nm)

Motorola Edge 40 Neo Feature

• motorola के मोबाइल में हमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है।
• motorola मोबाइल में आप रैम को 16GB तक जोड़ सकते हैं।
• motorola फ़ोन के डिस्प्ले के अंदर ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

Motorola Edge 40 Neo Price & offers

Motorola Edge 40 Neo फोन की कीमत के बारे में बात करें। इसकी प्राइस लगभग 23,000 रुपये है, लेकिन बैंकों द्वारा काफी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Motorola Edge 40 Neo फोन को 2 वेरिएंट्स में उतारा गया है। पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। मासिक EMI ऑप्शन में भी 2,198 रुपये में खरीद सकते हैं, जो आपको 12 महीने तक भुगतान करना पड़ेगा। बैंक डिस्काउंट ऑफर जरूर लेवें।