एयरटेल (Airtel) ने इंडिया के 2,000 शहरों में अपनी नई आईपीटीवी (IPTV) सर्विस शुरू कर दी है! एयरटेल ने बुधवार को बताया कि अब उनके कस्टमर्स को नेटफ्लिक्स (Netflix), ऐप्पल टीवी+ (Apple TV+), अमेजन प्राइम (Amazon Prime), सोनीलिव (SonyLIV) और ज़ी5 (Zee5) जैसे 29 बड़े स्ट्रीमिंग ऐप्स का कंटेंट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, 350 से ज्यादा पॉपुलर टीवी चैनल और वाई-फाई सर्विस भी मिलेगी। और सबसे खास बात, इस नए IPTV प्लान की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹699 है!

30 दिन तक मुफ्त में चलाएं Airtel IPTV!

एयरटेल अपने IPTV के साथ एक शानदार इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दे रहा है। इसके तहत अगर आप एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए कोई भी प्लान खरीदते हैं, तो आपको 30 दिनों तक मुफ्त में IPTV का मजा लेने का मौका मिलेगा! हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि एयरटेल के ये नए प्लान्स अभी दिल्ली, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों में उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि वो जल्द ही इन इलाकों में भी IPTV सर्विस शुरू करेगी।

कैसे करें Airtel IPTV सर्विस को एक्टिवेट?

अगर आप नए एयरटेल कस्टमर हैं, तो आप नया एयरटेल वाई-फाई प्लान खरीदते ही IPTV का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आप एयरटेल की वेबसाइट पर जा सकते हैं या किसी भी एयरटेल स्टोर पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, जो लोग पहले से एयरटेल वाई-फाई इस्तेमाल कर रहे हैं, वो एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए अपने प्लान को IPTV प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं या फिर किसी भी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं। IPTV सर्विस शुरू करने के लिए आपको एयरटेल वाई-फाई होम या ऑफिस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसकी कीमत ₹699 से शुरू होती है।

Airtel के ₹699 वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

ये प्लान एक वाई-फाई प्लान है और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है। अगर आप रोज के खर्च का हिसाब लगाएं तो ये लगभग ₹24 रोज पड़ता है। इस Airtel प्लान में आपको 40mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, कस्टमर्स को ₹350 के टीवी चैनलों के साथ डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन भी मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar, Zee5, समेत 26 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा!