आपको जानकारी दे दें की बीते सोमवार की रात को Apple ने iPhone 16 तथा iPhone 16 pro को लांच कर दिया है। इन फोन्स के साथ में कंपनी ने Apple Watch Series 10, Apple Watch ultra 2 और Apple AirPods 4 को भी लांच किया है।

जानकारी दे दें की कंपनी ने iPhone 16 तथा iPhone 16 pro को एकदम नए अंदाज में लांच किया है। इसमें आपको नए कलर ऑप्शन दिए जा रहें हैं साथ ही इनमें अपग्रेड कैमरा तथा नया एक्शन बटन भी दिया गया है। आइये अब आपको इन हैंडसेट की भारतीय कीमत के साथ इनके ख़ास फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

iPhone 16 तथा iPhone 16 pro के दाम

आपको बता दें की कंपनी ने इन फोन्स को 5 कलर ऑप्शन में उतारा है। ये Ultramarine, Teal, Pink, White तथा Black कलर्स हैं। इनमें आपको 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज दी जा रही है।

इन दोनों फोन्स की कीमत की बात करें तो बता दें की iPhone 16 की शुरूआती कीमत 79900 रुपये है वहीं iPhone 16 pro के शुरूआती दाम 89900 रुपये हैं। इनके अलावा 128GB वाले iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 119900 रुपये है वहीं iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट के दाम 144900 रुपये हैं।

iPhone 16 के फीचर्स

iPhone 16 की बात करें तो बता दें की इसमें आपको 6.1-inch की डिस्प्ले दी जा रही है। इस स्क्रीन की ब्राइटनेस 2000 nits है। इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन की सुविधा भी दी हुई है। इसके कारण आप मात्र एक क्लिक के इस्तेमाल से कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप इससे ही यूजर की तस्वीर को भी क्लिक कर सकते हैं। बता दें की iPhone 16 में आपको A18 चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है की ये प्रोसेसर कई डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकने में सक्षम है। इस फोन में Apple Intelligence का फीचर भी दिया गया है, जिसके साथ प्राइवेसी का ध्यान भी कंपनी ने रखा है।

Pro सीरीज के दो फोन भी किये लांच

बीते साल की तरह इस साल भी कंपनी ने दो फोन्स को लांच किया है। ये दोनों Pro सीरीज के फोन्स हैं, जो की iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं। इन दोनों में कंपनी ने Apple Intelligence फीचर को दिया है। iPhone 16 Pro की बात करें तो बता दें की कंपनी ने इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है।

इसके अलावा iPhone 16 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 16 Pro में A18 Pro chip को दिया गया है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है की यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी। आपको बता दें की कंपनी ने इस साल भारत में Apple Watch Series 10 को लांच कर दिया है। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 46900 रुपये रखी है।