भारतीय ज्योतिष काफी ज्यादा समृद्ध और विस्तृत है। इसकी कई शाखाएं तथा उप शाखाएं हैं। ज्योतिष की ही एक शिक्षा “अंक ज्योतिष” भी है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के अंकों में जन्में जन्में लोगों के व्यक्तित्व का विस्तार से वर्णन किया जाता है। ज्योतिष की इस शाखा से आप किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व तथा स्वाभाव का पता आसानी से लगा सकते हैं। आज हम आपको इसी के अंतर्गत आने वाले मूलांक 5 के लोगों के बारे में विस्तार से बता रहें हैं।

5 मूलांक वाले लोग

आपको बता दें की जिन लोगों महीने की 5, 14 अथवा 23 तारीख को होता है। इस प्रकार के लोगों का मूलांक 5 होता है। इन लोगों का स्वभाव अन्य लोगों की अपेक्षा काफी अलग होता है। आज हम आपको 5 मूलांक वाले लोगों के स्वभाव तथा व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बता रहें हैं। आइये जानते हैं की इनका स्वभाव किस प्रकार का होता है।

5 मूलांक वाले लोगों स्वाभाव

आपको बता दें की इन लोगों में किसी को भी सम्मोहित करने का गुण होता है अर्थात 5 मूलांक वाले लोग आसानी से किसी को भी अपना बना लेते हैं। आपको बता दें की इस मूलांक वाले लोग जितनी जल्दी किसी से दोस्ती करते हैं, उतनी ही जल्दी उसे भूल भी जाते हैं। इनके प्रेम संबंधों पर चर्चा करें तो बता दें की ये लोग प्रेम संबंध में थोड़े अनलकी होते हैं हालांकि इनकी दोस्ती किसी से भी जल्दी शुरू हो जाती है लेकिन इनके प्रेम संबंध अधिक समय तक स्थाई नहीं रह पाते हैं।

काफी चतुर होते हैं ये लोग

आपको बता दें की अंक ज्योतिष के अनुसार 5 मूलांक वाले लोग ज्यादा चतुर होते हैं। ये काफी बुद्धिमान भी होते हैं और अपने इन गुणों से इन्हें काफी लाभ भी मिलता है। ऐसा भी देखने को मिला है की इस मूलांक वाले लोग किसी से भी प्रेम संबंध धन के लिए बढ़ाते हैं। अतः इस मूलांक वाले लोगों में स्वार्थ भाव देखा जाता है। शादी-विवाह के बारे में बात करें तो अंक ज्योतिष मानता है की 5 मूलांक वाले ज्यादातर लोगों में 2 विवाह होने की संभावना सबसे ज्यादा पाई जाती है।

सफल बिजनेसमैन बनते हैं

अंक ज्योतिष के अनुसार 5 मूलांक का स्वामी बुध ग्रह होता है। इस मूलांक वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। ये लोग धन, संवाद तथा व्यापार के मामले में काफी तेज होते हैं। ये काफी ज्ञानी होते हैं और व्यापार में काफी सफलता प्राप्त करते हैं। इनका स्वभाव काफी तेज तर्रार होता है। ये पर सही निर्णय लेते हैं तथा दूसरे लोगों को अपनी और जल्दी ही आकर्षित कर लेते हैं। हंसी-मजाक करना भी इनके स्वभाव का हिस्सा होता है और ये किसी को भी अपने इस गुण के कारण अपना बना लेते हैं। ये लोग अपनी बुद्धिमत्ता से काफी पैसा बनाने में कामयाब होते हैं।