वर्तमान समय में सोने चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। सोने के भाव कभी ऊपर जा रहें हैं तो कभी सोना सस्ता हो रहा है। अब दिवाली का त्यौहार भी करीब आता जा रहा है। ऐसे में सोने के दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अआप्को पता होगा ही की दिवाली में सोने की डिमांड काफी बढ़ जाती है। इसी कारण सोने के दामों में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
लेकिन यदि आप इस समय सोना खरीदते हैं तो यह सोना खरीदने के लिए एक अच्छा अवसर है। इस समय सोना खरीद कर आप काफी बचत कर सकते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में 24 कैरेट सोने के दाम 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोने के दाम 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहें हैं। जानकारों का मानना है कि आगे सोने के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है अतः यदि आप इस समय सोना खरीदते हैं तो आपको काफी पैसे की बचत हो सकती है।
आज का सोने-चांदी का भाव
ibjarates.com की वेबसाइट के अनुसार 3 नवंबर सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 60860 के पार पहुंच चुके हैं। जब की 22 कैरेट सोने के दाम 55972 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। 18 कैरेट सोने के दाम 45829 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा 14 कैरेट सोने का भाव 35746 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत की बात करें तो यह 70910 रुपये चल रही है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव
- मुंबई 62,795 रुपये
- दिल्ली 62,925 रुपये
- चेन्नई 62,930 रुपये
- अहमदाबाद 62,920 रुपये
- भोपाल 62,905 रुपये
- कोलकाता 62,875 रुपये
- बेंगलुरु 62,975 रुपये
- हैदराबाद 62,930 रुपये
- जयपुर 62,770 रुपये
मिस्ड कॉल से जानें सोने का भाव
यदि आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर घर बैठे सोने का भाव जनक सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होती है। इसके बाद में आपके फोन पर SMS पर जानकारी मिल जाती ही।