इस समय केन्द्र सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा गरीब वर्ग के लोगों की सहायतार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस पोस्ट में आप केन्द्र सरकार की ऐसी ही एक योजना विधवा पेंशन योजना (Vidhva Pension Scheme) के बारे में जानेंगे। इस योजना के द्वारा केन्द्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को पेंशन का लाभ देती है।
किसे मिलेगा Vidhva Pension Scheme का लाभ
विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि आवेदक महिला गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार से आती हो। साथ ही उसकी आयु भी 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आवेदक महिला किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रही है तो वह Vidhva Pension Scheme के लिए आवेदन नहीं कर पाएगी।
इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रत्येक माह एक निश्चित धनराशि प्रदान की जाती है जो सीधे उसके बैंक खाते में ही ट्रांसफर की जाती है। आवेदक महिला का खाता किसी सरकारी क्षेत्र के बैंक में ही होना चाहिए तथा आधार कार्ड से लिंक हो। तभी उनके खाते में पैसा ट्रांसफर हो पाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार की Vidhva Pension Scheme
यूपी सरकार की इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को प्रति माह 300 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके साथ ही कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाते हैं।
हरियाणा सरकार की Vidhva Pension Scheme
हरियाणा सरकार विधवा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रत्येक माह 2250 रुपए की पेंशन दी जाती है। परन्तु इस योजना का लाभ वही उठा सकती हैं जिनकी कुल सालाना इनकम दो लाख रुपए से कम है।
महाराष्ट्र सरकार की Vidhva Pension Scheme
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत गरीब विधवा महिलाओं को प्रति माह 600 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यदि महिला के परिवार में एक से अधिक बच्चे है तो उस महिला को 900 रुपए प्रति माह की सहायता राशि मिलती है।
अन्य राज्यों में मिलती है यह राशि
विधवा पेंशन योजना के तहत गरीब महिलाओं को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राशि प्रदान की जाती है। उदाहरण के लिए राजस्थान में 750 रुपए, गुजरात में 1250 रुपए, उत्तराखंड राज्य में 1200 रुपए, दिल्ली में 2500 रुपए प्रतिमाह तक की पेंशन दी जाती है।