iPhone feature That Show Govt is Spying: अभी हाल ही में विपक्ष के कई बड़े नेता फोन हैकिंग से जुड़े स्क्रीनशॉट बहुत लंबे समय से शेयर कर रहे हैं. ऐसे में ऐपल की ओर से भेजे गए इन नोटिफिकेशन्स में यूजर्स को सरकार प्रायोजित हैकिंग को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. बता दे इन मैसेज को TMC सांसद महुआ मोइत्रा, शिव शेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा शेयर किया गया है. एक हवाले से मिली खबर के हिसाब से ऐसा एल्गोरिद्म मालफंक्शन की वजह से हुआ है. सूत्रों के हिसाब से कंपनी इस मामले पर अधिकारी बयान जारी कर सकती है. इस खबर के बाद सबके मन में यह सवाल उठ रहा है की क्या ऐपल इस तरह के नोटिफिकेशन भेजता है.
जानिए ऐपल का खास फीचर
सब यही सोच रहे हैं की ‘सरकारी प्रायोजित’ किसी हैकिंग को लेकर ऐपल अलग से अलर्ट करता है? दरअसल इसका जवाब है हां. बता दे ऐपल ने पिछले साल इस फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा था. उनके तरफ से कहना था की वो प्राइवेसी के लिए ही जाने जाते जाते हैं. ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स के डेटा को सिक्योर करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. ये भी एक कदम है, जिसकी वजह से लोगों को ऐसे नोटिफिकेशन आ रहा है.
दरअसल Contact Key Verification फीचर को कंपनी ने अभी हाल ही में जोड़ा है. असल में ये कंपनी का नया सिक्योरिटी फीचर है. आपको इसमें iMessage और iCloud के लिए लिया गया है. असल में कंपनी ने इस फीचर को इंट्रोड्यूस करते हुए बताया था कि इस सिक्योरिटी लेयर को कुछ ऐसे तरह से डिजाइन किया गाय है कि iMessage को किसी भी तरह के अटैक से बचाया जा सके . इस फ़ोन के जरिए यूजर्स को वेरिफाई करने का एक ऑप्शन मिलता है. आप इसकी मदद से दूसरे यूजर के अकाउंट से बात कर सकते है.आप को इसमे Key Transparency जैसे फीचर मिलते है.