नई दिल्ली: त्यौहार सीजन आते ही दो बड़ा बेवसाइट पर हर बार की तरह इस बार धमाकेदार सेल की शुरूआत हो चुकी है। जहां पर आपको किचिन से लेकर कई मंहगें प्रोडेक्ट तक काफी कम कीमत के साथ खरीदने के मिल सकते है। यह सेल इस समय Flipkart पर Big Billion Day Sale और Amazon पर Great Indian Festival सेल लगी हुई है। यदि आप TV खरीदने का सोच रहे हैं तो 43 इंच का 4K Smart TV आपको इस सेल पर काफी कम कीमत के साथ मिल सकती है। Flipkart और Amazon पर दी जा रही डील से आप अपने हिसाब से समान चुनकर इसका फायदा उठा सकते हैं। आइए देखते हैं बेस्ट डील।

Flipkart Sale में सस्ते मिल रहे 43 इंच के ये पांच टीवी

iFFALCON by TCL U62 108 cm (43 inch) UHD (4K) LED Smart Google TV with Dolby Audio, HDR10 (iFF43U62)

यदि आप 43 inch की LED Smart Google TV खरीदना चाहते है तो इसकी मार्केट में  असल कीमत 49,990 रुपये के करीब की है, लेकिन इस सेल में यह टीवी आपको मात्र 17,999 रुपये में मिल रही है। इसके अलावा टीवी पर 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत इसमें 1750 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। यदि आपको दोनों ऑफर का पूरा फायदा मिल रहा है तो इस टीवी को  आप मात्र 11,249 रुपये में खरीद सकेंगे। इस टीवी में 43 इंच के 4K डिस्प्ले के साथ 24W का साउंड आउटपुट मिलता है।

 Thomson 9R PRO 43 inch UHD (4K) LED Smart Android

यदि आप 43 इंच की Thomson 9R PRO LED चीवी को खऱीद रहे तो इसका एमआरपी रेट 33,999 है। लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में यह मात्र 18,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत इसमें 1750 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। यदि आपको दोनों ऑफर का फायदा मिलता है तो आपको यह टीवी 12,249 रुपये में मिल जाएगी। टीवी में 43 इंच के 4K डिस्प्ले के साथ 40W का साउंड आउटपुट मिलता है।

Hisense A6K 43 inch UHD (4K) LED Smart Google TV 2023 Edition

यह टीवी की कीमत मार्केट में 44,999 रुपये के करीब की है लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल में इसे आप 20,999 रुपये में खरीद सकते है। टीवी पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत 1750 रुपये तक की छूट दी जा सकती है। यदि आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ प्राप्त कर लेतें है तो यह टीवी कीमत 14,249 रुपये में मिल जाएगी। टीवी में 43 इंच के 4K डिस्प्ले के साथ 24W का साउंड आउटपुट मिलता है।

MOTOROLA EnvisionX 43 inch UHD (4K) LED Smart Google TV with Inbuilt Box Speakers

इस टीवी का मार्केट रेट 49,990 रुपये की करीब का है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में यह मात्र 20,999 रुपये की कीमत के साथ मिल रहा है। इसमें बैंक ऑफर के तहत 1750 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है। यदि आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ प्राप्त कर लेतें है, तो यह टीवी कीमत 19,249 रुपये में मिल जाएगी। टीवी में 43 इंच के 4K डिस्प्ले के साथ 24W का साउंड आउटपुट मिलता है।

 Blaupunkt Quantum Dot 43 inch QLED UHD (4K) Smart Google TV Dolby Vision & 50W Sound Output

इस टीवी की कीमत 33,999 रुपये क करीब की है। लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में में आपको मात्र 21,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें मिल रहे बैंक ऑफर के तहत आपको इसमें 1750 रुपये तक की छूट मिल रही है। दोनों ऑफर का पूरा लाभ मिल जाए, तो टीवी की प्रभावी कीमत 20,249 रुपये रह जाएगी। टीवी में 43 इंच के 4K डिस्प्ले के साथ 50W का साउंड आउटपुट मिलता है।

 Westinghouse 43 inches 4K UHD Certified Android LED TV WH43UD10

मार्केट कीमत में देखा जे तो यह टीवी 33,999 रुपये की एमआरपी रेट का है। लेकिन अमेजन सेल में यह मात्र 19,499 रुपये में मिल रहा है।इस  टीवी पर 2100 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इतना ही नही बैंक ऑफर के तहत 1750 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। यदि आप दोनों ऑफर का फायदा उठा लेते है तो यह टीवी आपको मात्र 15,649 रुपये में मिल जाएगी। टीवी में 43 इंच के 4k डिस्प्ले के साथ 40W का साउंड आउटपुट मिलता है।

Redmi 43 inches F Series 4K UHD Smart LED Fire TV L43R8-FVIN (Black)

इस टीवी का मार्केट रेट 42,999 रुपये की करीब का है लेकिन अमेजन सेल में 20,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी पर 2100 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत 1,750 रुपये तक की छूट का फायदा दिया जा रहा है। अगर आप दोनों ऑफर का फायदा उठा लेते हैं तो इस टीवी को आप मात्र 17,149 रुपये में खरीद सकेंगे। इस टीवी में 43 इंच के डिस्प्ले के साथ 24W का साउंड आउटपुट मिलता है।

Kodak 43 inches 4K UHD Smart QLED TV 43MT5055 (Black)

इस टीवी का मार्केट रेट 31,999 रुपये की करीब का है लेकिन अमेजन सेल में 22,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी पर 2100 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर्स दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत इसमें 2250 रुपये तक की छूट दी जा रही है। अगर दोनों ऑफर का फायदा उठा लेते है तो यह टीवी आपको 18,649 रुपये में मिल जाएगा। इस टीवी में 43 इंच के डिस्प्ले के साथ 40W का साउंड आउटपुट मिलता है।

Hisense 43 inches Bezelless Series 4K UHD Smart LED Google TV 43A6H (Black)

इस टीवी का मार्केट रेट 44,999 रुपये की करीब का है लेकिन अमेजन सेल में 24,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी पर 4100 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत इसमें 2250 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है। अगर दोनों ऑफर का फायदा उठा लेते है तो यह टीवी को 18,649 रुपये में खरीद सकेंगे। इस टीवी में 43 इंच के डिस्प्ले के साथ 24W का साउंड आउटपुट मिलता है।

OnePlus 43 inches Y Series 4K UHD Smart Android LED TV 43Y1S Pro (Black)

इस टीवी का मार्केट रेट 39,999 रुपये की करीब का है लेकिन अमेजन सेल में 24,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी पर  2100  रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत इसमें 2250 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है। अगर दोनों ऑफर का फायदा मिलता है तो आप इस टीवी को 20,649 रुपये में खरीद सकेंगे। इस टीवी में 43 इंच के डिस्प्ले के साथ 24W का साउंड आउटपुट मिलता है।