नई दिल्ली। भारत में अचानक से आधी रात को हुई नोटबंदी के बाद कई तरह के नोटो को बंद कर दिए गए। जिसमें 100, 500 के नोट के साथ 2,000 रुपये के नोट भी शामिल थे। जिसमें2,000 रुपये के नोट को अब तक का सबसे बड़ा नोट माना जाता रहा है लेकिन इस बात को बहुत ही कम लोग जानते है की देश की अजादी से पहले 5,000 और 10,000 रुपये के नोटों का भी चलन हुआ करती थी। आरबीआई द्वारा पेश किया गया 10,000 रुपये अब तक की सबसे अधिक मूल्य वाली करंसी थी

आरबीआई ने इस 10,000 रुपये के नोट को 1938 में छापा था। फिर जनवरी 1946 में इसे विमुद्रीकृत कर दिया गया , लेकिन 1954 में इसे  फिर से मार्केट में लाया गया। और इसके बाद 1978 को हमेशा के लिए इसे बंद कर दिया गया ।

जारी होगा 10,000 रुपये का नोट

जानकारी के अनुसार एब ऐसा माना जा रहा है कि आरबीआई अब एक बार फिर से 10,000 रुपये का नोट फिर से पेश कर सकती है। अब भारत सरकार द्वागा जारी 2 हजार के नये नोट पर मंगलयान की फोटोज छपवाई जाएगी।

क्‍या एक ही सीरियल नंबर के 2 नोट संभव हैं?

ऐसा माना जा रहा है कि पेश किए जाने वाले 10 हजार के नोट में एक ही सीरियल नंबर वाले दो या दो से अधिक बैंकनोट पेश किए जा सकते है. हालांकि, इनपरया तो अलग-अलग इनसेट लेटर  होगा, या छपाई का वर्ष अलग दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें आरबीआई के अलग-अलग गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. इनसेट लेटर बैंकनोट के नंबर पैनल पर छपा एक अक्षर है जिसके आगे सीरियल नंबर लिखा होता है। बिना इनसेट लेटर के भी नोट्स हो सकते हैं।