नई दिल्ली। भारत की महिलाओं के परिधानों में सबसे खास होते है आभूषण। जिसमें सोने के गहनो से महिलाएं अपना श्रृंगार पूरा करती है। तभी तो हर छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम में सोने की उपयोगिता सबसे ज्यादा होती है। बच्चे के जन्म से लेकर मौत तक में सोने के गहनों का उपयोग हमारे भारत में किया जाता है। इसलिए हर घर में लोग सोने को ज्यादा महत्व देते है।

अक्सर देखा जाता है कि विरासत में मिला सोना अलमारी में रखे रखे चमक खो देता है। जो दिखने में गंदे लगते हैं। यदि आप इनमें चमक लाना चाहते है तो आज हम बताते है सोने में चमक लाने का शानदार तरीका..

सोने के आभूषणों की सफाई

डिटर्जेंट और अमोनिया का घोल करें तैयार

सोने को साफ करन के लिए आप गुनगुने पानी में लिक्विड डिशवॉशिंग डिटर्जेंट की कुछ बूंदें मिलाएं। ध्यान रखें पानी बहुत गर्म न हो। फिर इसमे थोड़ी देर के लिए आभूषण डाल दें। इसके बाद इसमें अमोनिया की 4 से 5 बूंदें डाल दें। सोने के आभूषणों इस घोल में कुछ देर रखने के बाद किसी मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें।

10-15 मिनट तक रगड़ने के बाद आप इसके साफ पानी से धोलें।

साफ पानी से धोन के बाद सोने के आभूषणों को सुखाने के लिए सूती कपड़े या कागज़ के तौलिये का उपयोग करें। आप देखेंगे कि सोना आपका नई चमक के साथ दिखने लगेगा।