नई दिल्ली। एक तरफ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कपंनी जिओं से लेकर एयरटेल अपनी यूजर्य को सारी सुविधाएं देने के लिए नए नए रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है। जिसके बीच BSNL ने भी India Mobile Congress के कार्यक्रम के दौरान BSNL 4G सेवाओं को जून के बाद 5G सेवाए दने जा रही है। जिसमें बीएसएनएल के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा कि BSNL 4G सेवा दिसंबर में पंजाब में शुरू करने की तैयारी चल रही है। जिसमें दो दर्जन स्थानों पर नेटवर्क दिए जा सकते है। जिसके बाद BSNL धीरे-धीरे अपने नेटवर्क को प्रति महीने 15,000 स्थानों तक फैलीने का काम जारी रखेगा।
जून में शुरू होगी 4G सेवा
पी के पुरवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले साल जून तक 4G सेवा को पेश करने के बाद 5G सेवाएं भी दी जानी है। टीसीएस (सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी) और सार्वजनिक क्षेत्र की आईटीआई (सार्वजनिक क्षेत्र) को बीएसएनल से 19,000 करोड़ रुपये का आदेश मिला है। इसमें 4G नेटवर्क दे जाने के साथ उन्हें 5G सेवाओं में बदले जा सकता हैं। जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। जिसके तहत अगले साल इस सेवा का उपयोग BSNL के यूजर्स कर सके।