BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद किफायती प्लान लेकर आई है। BSNL का ₹345 का प्रीपेड प्लान पूरे 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ये देश के उन सबसे सस्ते प्लान्स में से एक है जो दो महीने तक की सेवा देते हैं। भले ही BSNL ने अभी तक पूरे देश में 4G सेवा पूरी तरह से शुरू नहीं की है, लेकिन कंपनी बहुत तेजी से इसका विस्तार कर रही है। ₹345 वाला ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो कम पैसों में अपना सिम चालू रखना चाहते हैं और रोज थोड़ा बहुत डेटा भी इस्तेमाल करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं BSNL के इस प्लान में क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

वहीं, अगर आपको थोड़ी ज्यादा डेटा की जरूरत है तो आप BSNL का 347 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं, जिसकी कीमत ₹345 वाले प्लान से सिर्फ ₹2 ज्यादा है। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है, लेकिन इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है।

हालांकि, ₹347 वाले प्लान की वैलिडिटी 54 दिनों की है, जो ₹345 वाले प्लान से थोड़ी कम है। इसके बावजूद, इन दोनों प्लान्स को मीडियम-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स की कैटेगरी में रखा जा सकता है। ये उन यूजर्स के लिए बेहतरीन हैं जिन्हें किफायती दरों पर डेटा और कॉलिंग दोनों की जरूरत होती है।

BSNL 5G अब दूर नहीं

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पूरे देश में अपने यूजर्स के लिए 4G नेटवर्क को बहुत तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब तक लगभग 75,000 साइट्स पर 4G सेवा शुरू हो चुकी है (‘ऑन एयर’), जबकि 80,000 से ज्यादा साइट्स लगाई जा चुकी हैं। BSNL का लक्ष्य है कि जून 2025 तक 1 लाख 4G साइट्स का काम पूरा कर लिया जाए। इसके बाद कंपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।