आपको बता दें की हमारे देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है की एक जाली वेबसाइट BSNL के नाम का यूज कर रही है। यह वेबसाइट लोगों को छत पर टावर लगवाने का झांसा दे रही है। इस वेबसाइट का मकसद लोगों से उनका बैंक विवरण लेकर उनके साथ में धोखा करना है। अतः BSNL ने सभी लोगों को इस वेबसाइट से सावधान रहने के लिए कहा है। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
बीएसएनएल ने कहा है की https://bsnltowerindia.com/page/about-us.html नामक इस वेबसाइट का बीएसएनएल से कोई संबंध नहीं है। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को सावधान रहने तथा इसके जाल में न फंसने के लिए बोला है। यह वेबसाइट लोगों को टावर लगवाने तथा अन्य कई प्रकार के लाभ देने के वायदे भी करती है। असल में यह वेबसाइट लोगों से 5G टावर लगवाने के नाम पर पैसे या उनकी बैंक डिटेल्स को मांग रही है।
https://x.com/BSNLCorporate/status/1831210648014901378?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1831210648014901378%7Ctwgr%5E0b785c3c59726f1a48a67bf2e4bebbf559da62c0%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Ftechnology%2Fbsnl-4g-tower-installation-process-company-warn-about-fake-website%2F2417312
बीएसएनएल ने दी चेतावनी
आपको बता दें की बीएसएनएल ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वेबसाइट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। बीएसएनएल ने लोगों को चेतावनी देते हुए मैसेज में लिखा है ” ‘चेतावनी! फर्जी वेबसाइट: https://bsnltowerindia.com/page/about-us.html BSNL की नहीं है. सावधान रहें, सुरक्षित रहें: फर्जी वेबसाइटों के झांसे में न आएं. आगे बढ़ने से पहले दोबारा जांच करें. ताजा अपडेट के लिए कृपया हमारी आधिकारिक वेबसाइट http://bsnl.co.in पर जाएं.’
पैकेज भी दिखाए
बता दें की इस वेबसाइट में तीन प्रकार के पैकेज की डिटेल्स दी हुई है। जिनमें रूरल, सेमी अर्बन तथा अर्बन पैकेज दिए गए हैं। इसके अलावा 25 से 35 लकह रुपये एडवांस देने तथा प्रति माह 25 से 55 हजार रुपये देने की बात भी कही गई है। लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है अतः बीएसएनएल ने इस वेबसाइट से बचकर रहने को कहा है।