Business Idea: इस वक्त कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ खर्चा नहीं करना होता लेकिन एक बार सेटअप हो जाने के बाद आप प्रतिदिन 1500 रुपए लेकर 12000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस आईडिया बताने जा रहे हैं जिसमें कभी मंदी नहीं आएगी, न प्रोडक्ट का सीजन खत्म होगा और न ही कभी कच्चे माल की कमी का सामना करना पड़ेगा। सबसे बड़ी बात यदि आपने अपने प्रोडक्ट में अच्छी क्वालिटी मेंटेन की तो आपके बिजनेस में होने वाली जबरदस्त ग्रोथ को कोई नहीं रोक पाएगा।

जी हां, यदि आप फ्रूट्स की वेफर्स बनाते हैं या केले की चिप्स और आलू की वेफर्स बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इनकी अभी मार्केट में बहुत जबरदस्त डिमांड है। सबसे बड़ी बात, अभी तक इस मार्केट में बड़ी कंपनियां नहीं आई हैं, इसलिए आपको किसी तरह के टफ कॉम्पीटिशन का भी सामना नहीं करना होगा। बस आप सही तरह से काम करते रहें तो जल्दी ही आपका बिजनेस दिन दूना रात चौगुना बढ़ने लगेगा।

कच्चे माल के रूप में चाहिए होगा यह सामान

आम तौर पर लोग केले की चिप्स या आलू की वेफर्स बनाते हैं और इन्हीं दोनों की डिमांड है परन्तु यदि आप कुछ अलग तरह के फ्रूट्स या सब्जियों जैसे शकरकंद, गाजर और पपीता की वेफर्स बनाते हैं तो आप निश्चित तौर पर कामयाब होंगे। इस वक्त मुंबई में कुछ लोग इन सब्जियों की वेफर्स बना रहे हैं और अपने प्रोडक्ट्स को देश-विदेश में सप्लाई कर रहे हैं। यदि आप केले की चिप्स बनाना चाहते हैं तो आपको कच्चे केले चाहिए होंगे, आलू की वेफर्स के लिए आपको आलू चाहिए होंगे और सब्जियों तथा फ्रूट्स की वेफर्स के लिए आपको सब्जियां तथा फ्रूट्स चाहिए होंगे।

इनके साथ ही आपको मसाले, नमक और खाद्य तेलों की जरूरत होगी। वेफर्स बनाने के लिए मशीनें जैसे केले, आलू, सब्जियां आदि को छीलने, उबालने और उन्हें पतली स्लाइसेज में काटने की मशीनें भी चाहिए। इसके साथ ही आपको फ्राई करने और मसाले मिलाने की मशीनों की भी जरूरत पड़ेगी। ये सभी मशीनें 20 हजार से 40 हजार रुपए के बीच खरीदी जा सकती हैं। इसी तरह पाउच प्रिंटिंग मशीन भी आप किराए पर ले सकते हैं या फिर बाहर से प्रिंट करवा सकते हैं। इन सभी मशीनों को 50 गुणा 50 वर्ग फीट के एक कमरे में रखा जा सकता है।

शुरूआत में चाहिए सिर्फ दो आदमी

यदि आप काम स्टार्ट करते समय मजदूर नहीं रखना चाहते तो आप अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से भी इस काम को शुरू कर सकते हैं। शुरूआत में आप घर के ही दो-तीन लोगों को जोड़ सकते हैं, बाद में काम अच्छा चलने पर आप कुछ श्रमिकों को तनख्वाह पर रख सकते हैं।

इस तरह होगा फायदा

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार लगभग 100 किलो प्रोडक्ट तैयार करने के लिए आपको कच्चा सामान, मसाले, खाद्य तेल और मशीनों में प्रयोग होने वाला डीजल या इलेक्ट्रिसिटी सहित सारा खर्चा मिलाकर आपका लगभग 5000 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक का खर्चा पड़ेगा। यदि आप सब्जियां या दूसरे फ्रूट्स लेते हैं तो कच्चे माल का खर्चा थोड़ा ज्यादा बढ़ सकता है। मार्केट में इस तैयार माल की कीमत लगभग 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 15,000 होगा। यदि इसमें से लागत हटा दी जाए तो आपको 100 किलो माल पर लगभग 8000 रुपए का शुद्ध प्रोफिट होगा।

एक मोटे अंदाजे के अनुसार दो व्यक्ति रोजाना 40 किलो से 60 किलोग्राम तक माल बना सकते हैं। इसी तरह यदि एक किलो प्रोडक्ट पर आपको 70 रुपए से 100 रुपए का मुनाफा हो तो आप एक दिन में आराम से 2800 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक कमा सकते हैं। इस तरह आप एक महीने में ही डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का शुद्ध प्रोफिट अर्जित कर लेंगे।