Amazon पर ताबड़तोड़ सेल चल रही है. 18 से 22 अप्रेल तक की सेल में बहुत सारे ऑफर है. जिसमें आप महंगे सामान सस्ते में खरीद सकते है.स्मार्ट फोन पर 40% का डिस्काउंट है. एक से बढ़कर एक महंगे फोन को सस्ते में खरीद सकते है. Nokia G21 कों आप सस्ते में खरीद सकते है. इस फोन की कीमत ₹14,499 है.परंतु अमेजॉन पर यही फोन ₹12999 में उपलब्ध है. फोन पर 10% डिस्काउंट भी उपलब्ध है.इसपे एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध है.
Bank Offer
Nokia G21 कों खरीदने के लिए ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1000 रुपए तक की छूट प्राप्त हुई. फिर फोन की कीमत ₹11,999 हो जाएगी.फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है.
Exchange Offer
इस फोन पर ₹10,050 का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. पुराने फोन के एक्सचेंज में आपको इतना ऑफ मिलेगा.परंतु आपके पुराने फोन पर कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. यदि आपको पूरा ऑफर मिला तो, यह फ़ोन आपको ₹1,949 में मिल जाएगा.
जानिए स्पेसिफिकेशन
इसमे 6.5 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध है.इसमे HD+Resolution और 90Hz रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है.इसमे uni SoC T606 चिपसेट और ड्यूल बैंड, wifi के लिए सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल कैमरा है.50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का स्नेपर उपलब्ध है. इसमे 5,050 mAh की बैटरी है जो 18 W फास्ट चार्जिंग देती है.