iPhone 14 Price Low: आप भी उन लोगों में से है जो आईफोन के दीवाने है और आईफोन खरीदना चाहते है तो मौका अच्छा है. आप iPhone 14 अब बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते है. आपको इस अपर ऑफर मिल रहा है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.
ऐसे खरीदें iPhone 14
आपकी जानकारी के लिए बता दे आप इस iPhone 14 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है.इसकी कीमत 79900 रुपए है. आपको जानकर हैरानी होगी की जब से मार्केट में iPhone 15 आया तब से iPhone 14
को 10 हज़ार रुपए और भी सस्ता कर दिया गया है. अब iPhone 14 की कीमत 69900 रुपए है. अगर आप इस स्मार्टफोन को अमेज़न से खरीदते है तो आपको इसके ऊपर और भी डिस्काउंट मिलेगा.
जी हाँ आपको इस iPhone 14 7901 का ऑफ मिलेगा.इस के बाद iPhone 14 पड़ेगा सिर्फ और सिर्फ 61999 रुपए में. आप को इस iPhone 14 पर एक्सचज ऑफर भी मिलेगा. ऐसे में आप इस स्मार्टफोएन 35 का हज़ार का डिस्काउंट मिलेगा. पर इस ेचंगे ऑफर पर आपको कितने का डिस्काउंट मिलता है ये आपके पुराने फ़ोन पर भी निर्भर करता है. आपको अगर पूरा का पूरा डिस्काउंट मिल जाता है तो आप इस iPhone 14 को मात्र 27,499 में घर लेकर आ सकते है.
फीचर्स
बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इस फ़ोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. आपको यह iPhone 14 Pro एक नए पर्पल कलर में मिलने वाला है. आपको इसमें 2000nits की ब्राइटनेस दी गयी है. यही नहीं आपको यह iPhone 14 Pro A16 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा. आईफोन का कैमरा तो मस्त होता ही है.
ऐसे में कैमरा की बात करे तो आपको इसमें 12MP+12MP कैमरा सेटअप दिया गया है. आपको इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का कैमरा दिया गया है. यही नहीं आपको इसमें 12MP टेलीफोटो कैमरा को 48 mm की फोकल लेंथ भी दिया गया है. ऐसे में यह बहुत ही अच्छा मौका है आईफोन खरीदने का मौका हाथ से ना जाने दें.