Honor Pad 9 Tablet: Honor ने स्मार्टफोन के बाद अब टेबलेट लॉन्च की तैयारी कर ली है. आपको इस टैब में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. आपको इस में दी जाने वाली बैटरी भी दमदार है. इस टैब का नाम है Honor Pad 9 Tablet. ये चीन में तो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हो चुकी थी लेकिन अब ये ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होने वाली है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
फीचर्स
बहुत कम लोग इस बात जानते है की ये टैब चीन में लॉन्च हो चूका है. आपको इस टैब में लगभग सभी फीचर्स पसंद आने वाले है. आपको इस टैब में कई सारे ऐसे फीचर्स दिए जाने वाले है जो आपको बाकि कहीं नहीं दिए जाने वाले है. आपको इस टैब में चारों तरफ लगे सिमिट्रिकल बेजल्स दिए गए है. आपको इस टैब में 12.1 इंच की स्क्रीन दी गयी है. आपको इस टैब में एकदम मैट फिनिश दी गयी है.आपको इस टैब में पेपर जैसा डिस्प्ले दिया गया है. आपको इस टैब में 2560*1600 पिक्सेल दिया गया है. आपको इसमें 500 नटिस की ब्राइटनेस दी गयी है. आपको इस टैब में डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 hz का दिया गया है. आपको इस टैब में टेबलेट स्टाइल और कीबोर्ड के साथ भी धाकड़ कम्पेटिबल दिया गया है.
आपको इस टैब में 9 स्नैपड्रैगन 6 जैन 1 प्रोसेसर दिया गया है. आपको इसमें 12GB रैम और 512GB का स्टोरेज दिया गया है. आपको इस टैब में कैमरा भी दिया गया है. आपको इस टैब में कैमरा के पीछे एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. आपको इस टैब में 13 मेगापिक्सेल मेन सेंसर दिया गया है. आपको इस टैब में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. आपको इस टैब में साउंड भी धाकड़ आता है क्योंकि आपको इसमें 6 स्पीकर देते है. आपको इस टैब में बैटरी भी धाकड़ दिया गया है. आपको इस टैब में 8300 mAh की बैटरी दी गयी है.आपको इस टैब में वाइट,ग्रे एंड एज्योर दिया गया है.