Vivo T1X को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब पहली बार 27 जुलाई 2022 को इस फोन के लिए सेल आयोजित की जाएगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo T1X आज पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध किया गया हैं। आपको बता दें इस फोन को पिछले हफ्ते ही भारतीय मार्केट में लांच किया गया था। यह सेल आज यानी 27 जुलाई दोपहर 12:00 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर ई–कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। इस सेल में 15000 रुपए के इस स्मार्टफोन को आप केवल 749 रुपए में खरीद सकते हैं। चलिए जानते है कैसे।
Vivo T1X लॉन्च और कीमत
Vivo T1X को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके पहले वैरीअंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, दूसरे वेरिएंट 4GB रैम और 12GB स्टोरेज के साथ और आखरी वेरिएंट 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, 4GB रैम और 12GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए और 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।
Vivo T1X डिस्काउंट
Vivo T1X के सेल ऑफर की बात करे तो HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपको हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं अगर आप पेमेंट करने के लिए Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस फोन पर 10 फ़ीसदी का ऑफ मिल जायेगा। अगर आप इस फोन को अपने पुराने फोन के बदले में खरीदना चाहते हैं तो इस पर आपको 14,250 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर पर पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए विवो का यह 14,999 रुपए के स्मार्टफोन की कीमत केवल 749 रुपए होगी।
Vivo T1X स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फोन में आपको 2408×1080 रेजोल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन, सेल्फी स्नैपर और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करता है। वीवो ने फ़ास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए इस नए डिवाइस में 4-लेयर कूलिंग सिस्टम भी दिया है।
वहीं अगर कैमरे की बात करें तो वीवो T1X डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Vivo T1x में 5,000mAh की बैटरी दी गई जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी रिवर्स चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है।