नई दिल्ली। देश में बेतहाशा बढ़ रही आबादी के लिए बिजली आपूर्ति बड़ी समस्या बनती जा रही है। परंपरागत बिजली उत्पादन में लगातार गिरावट हो रही है, ऐसे में सोलर एनर्जी सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। लोड शेडिंग और बिजली आपूर्ति में आ रही बाधाओं को देखते हुए लोग अब सोलर पैनल से अपने ही घर पर बिजली पैदा करने लगे हैं। सोलर इलेक्ट्रिक की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए पतंजलि कंपनी भी सोलर पैनल निर्माण में लग गई है पतंजलि के सोलर पैनल सेट की कीमत दूसरे ब्रांड से काफी कम और गुणवत्ता में काफी बेहतर है।
पतंजलि का सोलर सिस्टम है सस्ता:
सोलर पैनल से इलेक्ट्रिक पैदा करने के लिए इनवर्टर और सोलर पैनल की जरूरत होती है। देश में बढ़ रही मांग को देखते हुए देसी ब्रांड पतंजलि भी सोलर एनर्जी की ओर कदम बढ़ा दिया है। जानकार मानते हैं कि पतंजलि का 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम दूसरे ब्रांड की अपेक्षा काफी सस्ता है, और आसानी से लोग इसे अपने घरों में स्टॉल भी करा सकते हैं। क्वालिटी के मामले में भी पतंजलि का प्रोडक्ट काफी बेहतर है।
पतंजलि ने बनाई रिन्यूएबल एनर्जी कम्पनी:
देश में सोलर एनर्जी की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए पतंजलि कंपनी ने इसके लिए पतंजलि रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी बनाई है। पतंजलि रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का ग्रेटर नोएडा में सौर पैनल और इनवर्टर बनाने का संयंत्र लगा है। सूत्रों की माने तो पतंजलि कम्पनी अपने ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता का सस्ता 3 किलोवाट का सोलर पैनल उपलब्ध कराने का दावा किया है।