How to check EPF balance : नौकरी पेशा लोगो का सैलरी के साथ पीएफ भी काटा जाता है इसलिए ऐसे लोगो का एक अलग से पीएफ अकाउंट होता है।
पीएफ अकाउंट में हर महीने पीएफ की अमाउंट जमा की जाती है। इस जमा अमाउंट यानी की पीएफ के बैलेंस को आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है। लेकिन काफी लोगो को पीएफ अकाउंट में पड़ा पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका पता नही होता है।
लेकिन EPFO मेंबर SMS और मिस्ड कॉल जैसे दो आसान तरीके से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है। तो आइये जानते है की SMS और मिस्ड कॉल के माध्यम से आप अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते है।
SMS से ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
अगर आप चाहे तो SMS के माध्यम से अपने पीएफ बैलेंस को आसान से चेक कर सकते है। SMS से पीएफ बैलेंस को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के SMS एप में जाना है।
इसके बाद आपको ‘AN EPFOHO ENG’ दर्ज करना है और इस SMS को 7738299899 नंबर पर सेंड कर देना है। लेकिन ध्यान रखना है की यह SMS आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सेंड करना है।
जैसे ही आप SMS सेंड करते है आपके इन्बोक्स में मैसेज मिल जायेगा जिसमे आपका पीएफ का बैलेंस दिखाई देगा। यहां पर ENG अंग्रेजी भाषा को दर्शाता है। यानी की आप जिस भाषा में मैसेज प्राप्त करना चाहते है उस भाषा के पहले तीन अक्षर को यहां दर्ज करना है।
अगर आप हिंदी भाषा में मैसेज प्राप्त करना चाहते है तो आपको HIN और गुजराती भाषा में मैसेज प्राप्त करना है तो आप GUJ टाइप कर सकते है। इस आसान से तरीके से आप SMS के माध्यम से पीएफ अकाउंट बैलेंस जान सकते है।
मिस्ड कॉल से ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
अब आप चाहे तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते है। अगर आपका नंबर UAN के साथ पंजीकरण किया हुआ है तो आपको इस पंजीकरण किये गए नंबर से 9966044425 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना हैं।
इसके बाद आपको EPFO की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका पीएफ अकाउंट बैलेंस आपको देखने को मिल जायेगा।
इस आसान से दो तरीके से आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते है।