नई दिल्ली: भारी भीषण गर्मी में लोग AC-कूलर के सामने से नही हटते। यहां तक कि रात को सोते समय कभी कभी तो कूलर की हवा भी कम पड़ने लगती है। लेकिन एसी जैसा महंगा उपकरण हर किसी के पास संभव हो, यह जरूरी नही है । क्योकि AC की कीमत  ज्यादा होने के चलते लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। और इसमें आने वाले भारी बिजली के बिल देखते ही आम इंसान के पसीने छूटने लगते है। लेकिन अब आपकी इस सारी टेंशन पल भरमें खत्म होने वाली हैं। क्योकि अब मार्केट में AC-कूलर का खात्मा करने के लिए  एक चादर आ गई हैं, जो बेड पर बिछते ही आपको ठंडी हवा देने लगेगी।

Amazon पर मिल रही सस्ते में

ठंडी हवा देने वाली इस चादर का नाम Cooling Gel Mettress है. जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों में उपलब्ध है. इस मैट्रेस को Amazon से भी काफी कम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी मार्केट वेल्यू 1500 रुपये है, लेकिन अमेजन पर से खऱीदने पर यह आपको मात्र 699 रुपये में उपलब्ध है। चादर पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

जेल टेक्नोलॉजी से तैयार चादर

जेल टेक्नोलॉजी से तैयार किया यह चादर सॉकेट में लगाते ही यह मिनटों में चादर को ठंडा कर देता है। ना तो इसमें कोई वाब्रेट का पता चलेगा और नाही कोई अवाज सुनाई देगी। आप राहत भरी नींद ले सकते है।

गीले कपड़े से ना करें साफ

इस चादर के सफाई करने के लिए आपको ध्यान रखने की जरूरत होगी। चादर के गंदा होने पर आप इसे गीला की ना करें बल्कि सूखे कपड़े से साफ करें। यदि धोखे से भी आपने गीले कपड़े का इस्तेमाल किया तो चादर खराब हो सकती है और ठंडी हवा आनी बंद हो जाएगी। इसलिए सूखे कपड़े का ही इस्तेमाल साफ करने के लिए करें।