Crab Business: आप सभी ने कई सारे जानवरों के पालन के बारे में सुना होगा. जैसे मुर्गी पालन या फिर बकरी का पालन. लेकिन क्या आपने कभी केकड़े के पालन के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना तो सुन लीजिए. अग्र्र आप केकड़े के पालन का बिज़नेस करते हैं तो आप इससे करोड़पति बन सकते है. जी हाँ इसमें खर्चा बहुत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी की ये बिज़नेस ना सिर्फ विदेशों में बल्कि भारत में भी लॉन्च किया जा चूका है. बता दे मीठे पानी में केकड़े की खेती को क्रैब फार्मिंग कहते है.
असल में इस प्रक्रिया के तहत खेतों में कृत्रिम तालाबों का निर्माण कर इसमें क्रैब्स यानी केकड़े छोड़ देते हैं. ऐसा करने से पहले क्रैब्स सीड को छोटे कंटेनर या खुले पानी के बक्से में डाला जाता है. इसके बाद इन्हें इन तालाबों में छोड़ देते . यही केकड़े बड़े होते है बाद में इनको पकड़ के बाजार में बेचने भेज देते है.
कितनी होती है केकड़े की खुराक
केकड़े के बिज़नेस को शुरू करने से पहले जानना जरुरी है कि केकड़े की खुराक कितनी होती है. ऐसे में बात करें केकड़े कि खुराक की तोकेकड़े को खाने के लिए चारे के रूप में प्रतिदिन ट्रैश मछली, नमकीन पानी में पायी जाने वाली सीपी या उबले चिकन अपशिष्ट उन्हें उनके वजन के 5-8% की दर से दिया जाता है. इसके साथ ही जो लोग मछलियां बेचते है उनका वेस्ट या सुकट चारे के रूप में भी आप केकड़े को दे सकते हैं.
केकड़े से होगा कितना मुनाफा
आप यकीन ही नहीं कर सकते हैं कि आप इससे कितना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे केकड़े की फार्मिंग से मुनाफे के वजह से घरेलु बाजार में मड केकड़ों की अच्छी खासी मांग है. असल में क्रैब्स की क्वालिटी के हिसाब से इंटरनेशनल मार्किट में केकड़ों की 8 से 25 अमरीकी डॉलर तक कीमत आसानी से मिल जाती है.