RedMagic 8 Pro+ And RedMagic 8 Pro: क्या आप भी उन लोगों में से है जिन्हे गेमिंग का शौक बहुत ज्यादा है? अगर हाँ तो nubia कमपनी ने आज मार्केट में एक नहीं बल्कि दो पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। जी हाँ कंपनी हाल ही में RedMagic 8 Pro और RedMagic 8 Pro+ को लॉन्च कर दिया हैं। ये दोनों Gaming Phone हैं जो Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है। चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है।
डिस्प्ले
आपको इस में 2480 x 1116 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 6.8 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलते है। इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर ओएलईडी पैनल बनाई गयी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ साथ 960हर्ट्ज़ पर काम करती है। आपको इस फोन की स्क्रीन पर नॉच या पंच-होल नहीं मिलता है। इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
प्रोसेसर
बात अगर प्रोसेसर की करें तो ये स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 पर काम करता हैं। इसमें आपको ICE 11.0 magic cooling सिस्टम भी मिलता है जो मल्टीपल ग्रेफाइट लेयर भी दिए गएहै। इतना ही नहीं इस में फोन को ठंडा रखने के लिए 20,000rpm की गति पर घूमता हुआ फैन भी मिलता है।
कैमरा
बात अगर कैमरा की करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सल जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर भी मिलते है। आपको इसमें अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है मिलता है नीचे की तरफ फिट किया गया है।
RedMagic 8 Pro और 8 Pro+ की कीमत
RedMagic 8 Pro
8GB RAM + 128GB Storage की कीमत 3999 yuan जो इंडियन के हिसाब से 47,500 रुपये हुए.
8GB RAM + 256GB Storage की कीमत 4399 yuan जो इंडियन के हिसाब से तकरीबन 52,000 रुपये हुए.
12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 4799 yuan जो इंडियन के हिसाब से तकरीबन 57,000 रुपये हुए.
RedMagic 8 Pro+
12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 5199 yuan जो इंडियन के हिसाब से 61,800 रुपये हुए.
16GB RAM + 512GB Storage की कीमत 5799 yuan जो इंडियन के हिसाब से 68,900 रुपये हुए.
16GB RAM + 1TB Storage की कीमत 6999 yuan जो इंडियन के हिसाब से 83,000 रुपये हुए.