Haldi Attract Money: हिंदू धर्म में हल्दी एक बहुत जरुरी चीज़ होता है.असल में आपको किसी भी धार्मिक कार्य में सकारात्मकता उर्जा के संचार के लिए यूज़ होता है. बता दे ये सभी हल्दी ना केवल सकारात्मकता उर्जा को अट्रैक्ट करने में सक्षम है. ये धन और वैभव को भी आकर्षित करता है.

वास्तु शास्त्र के हिसाब से हल्दी की गांठ को घर में रखना बिलकुल शुभ माना जाता है. आप इसे अपने हल्दी घर के कोने में रख कर बहुत सारी लाभ मिल सकता है. चलिए आपको वास्तु शास्त्र में इस चीज़ के बारे में डिटेल में बताते है.

किचन में हल्दी रखने के लाभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किचन में हल्दी की गांठ को रखना काफी शुभ मानते हैं. व्यक्ति अगर किचन में हल्दी से भरा डिब्बा या फिर पाउडर रखता है तो कभी भी धन की कोई कमी नहीं होती है.

मेन गेट पर रखें हल्दी

बता दे अगर आप भी सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए अपने घर के मेन गेट पर हल्दी को रखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. दरअसल इस के लिए हल्दी से भरी गांठ को एक डब्बे में बंद करके मेन गेट पर रख दें.

मंदिर में हल्दी रखें

बता दे हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ माना गया है. दरअसल लोग घर के मंदिर में हल्दी रखना शुभ मानते हैं ऐसा बहुत कम लोग जानते है. अगर आप घर के मंदिर में हल्दी की गांठ रखते है तो इससे घर में सुख और समृद्धि हमेशा बनी रहती है.

तिजोरी में रखें हल्दी

बता दे अगर आप भी धन बढ़ाने के लिए वास्तु शास्त्र में हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखना शुभ होता हैं. ऐसा करने से आपको कभी भी तिजोरी से पुरे पैसे कभी खाली नहीं होगा. इसलिए आज से ही हल्दी रखना शुरू करता है.

पर्स में हल्दी रखें

अगर आप अपने पर्स में हल्दी की एक गांठ रखते है तो इससे आपको कभी भी पैसों की कोई कमी नहीं होगी. यही नहीं ये आपको पैसों को अट्रैक्ट करने में भी मददगार शामिल होता है. दरअसल अगर आप भी ऐसा कर के रखते है तो इससे पर्स कभी खाली नहीं रहता है