आपको पता होगा ही की हर महीने कुछ योजनाओं या नियमों में बदलाव किये जाते हैं। कुछ इस प्रकार की भी योजनाएं होती हैं, जिन में आपको सालभर में एक बार ही पैसा भरना होता है, ऐसा नहीं करने पर आपके पैसे को होल्ड पर डाल दिया जाता है। अतः आज हम आपको कुछ ऐसे ही कार्यों के बारे में यहां बता रहें हैं। जिनको आपको इस महीने के ख़त्म होने से पहले ही कर देना है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपको काफी हानि उठानी पड़ सकती है। आइये अब इन कार्यों के बारे में आपको बताते हैं।
सुकन्या योजना में पैसा करें जमा
आपको बता दें की सुकन्या योजना ऐसी ही एक योजना है, जिसमें आपको प्रतिवर्ष पैसा जमा कराना होता है। इसका पूरा नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना में छोटी लड़कियों के लिए अकाउंट खोला जाता है। उनकी शिक्षा तथा विवाह आदि कार्यों के लिए यह एक बेहतरीन बचत योजना है। इसमें आपको 8.2 फीसदी की ब्याज दर दी जाती है। इसमें आपको प्रतिवर्ष कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं। बता दें की 31 मार्च से पहले इस खाते में कम से कम 250 रुपये जमा कराना आवश्यक है। यदि आपने पिछले साल यह काम नहीं किया है तो अब आप यह काम तुरंत कर लें।
पीपीएफ अकाउंट को रखें एक्टिव
आपको पता होगा ही पीपीएफ अकाउंट भी एक सेविंग अकाउंट है। बड़ी संख्या में लोग पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करते हैं क्योकि यह एक सुरक्षित तथा अच्छा ब्याज देने वाली योजना है। हालांकि कई बार लोग अपने इस खाते में पैसे को जमा कराना भूल जाते हैं। अतः आपको बता दें की 31 मार्च से पहले आप अपने पीपीएफ अकाउंट में कम से कम 500 रुपये अवश्य जमा करा दें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भरना होता है। अतः इस समस्या से बचने के लिए आप समय रहते पैसे को इस अकाउंट में जमा करा दें।