हमारे देश में दहेज को लेकर कई कानून और अभियान चलाए गए, लेकिन कुछ लोगों पर इसका जरा सा भी असर नहीं पड़ा है। आज भी लोग बेटे की शादी में धड़ल्ले से दहेज मांगते हैं और कुछ लोग तो इसको देना – लेना अपनी शान समझते हैं।

 

आज के समय में कुछ लोग तो इसका विरोध करते हैं, लेकिन ज्यादा संख्या में लोगों को इसमें कोई समस्या नजर नहीं आती है। बड़े- बड़े पढ़े लिखे लोग भी इसको अपना सम्मान समझते हैं। आज भी इस प्रथा को बहुत महत्व दिया जाता है, इसलिए आज भी हमारे समाज में ये प्रथा जारी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है। जिसने साफ दिख रहा है कि दुल्हन का परिवार दूल्हे को ढेर सारा कीमती सामान दे रहा है, और दूसरा एक व्यक्ति दूल्हे को दिए जा रहे इस दिए जा रहे सामान की लिस्ट को पढ़ता दिखाई दे रहा है।

दूल्हो को दिए जा रहे सामान की लिस्ट में एक मर्सिडीज ई-क्लास कार, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, 7 किलोग्राम चांदी और 1.25 किलोग्राम से ज्यादा का सोना शामिल है। ये दहेज का सामान की लिस्ट इतने में ही नहीं रूकती, और इसके बाद में कहा जाता है दूल्हे को इस सामान के अलावा एक करोड़ रुपये कैश भी दिया जाएगा।

इस दहेज की लंबी लिस्ट वाले वायरल वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आज के आधुनिक समय में भी लोग दहेज को बहुत वरीयता देते हैं और इसको अपनी शान समझते हैं। इस कुप्रथा को एक रिवाज बना कर बेटी के घरवालों को खूब लूटा जाता है।

आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे जिसमें शादी के लिए सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया जाता है क्योंकि वधू पक्ष वर पक्ष के मुताबिक दहेज देने में असमर्थ है, तो वहीं ऐसे भी कई किस्से हैं कि दहेज के नाम पर लोग अपनी बहू को खूब प्रताड़ित करते हैं। अच्छी कमाई करने वाले लड़के के माता-पिता मुंह खोलकर दहेज मांगते हैं, और यदि लड़का किसी सरकारी नौकरी करता है तो घरवालों के पैर जमीन पर पड़ते ही नहीं है।